नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस और बदमाशों के बीच थाना क्षेत्र के पर्थला रोड के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने शक के आधार पर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
इस दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर (Noida police encounter) जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया. दो अन्य बदमाशों के साथ तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में सामने आया कि घायल बदमाश के ऊपर करीब 1 दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके पहले यह बदमाश अप्रैल माह में पुलिस से हुई एक मुठभेड़ में फरार हो गया था. घायल बदमाश की पहचान योगेश पुत्र वीरपाल निवासी महिपाजागीर थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर के रुप में हुई है. उसके दो अन्य साथियों की पहचान आबिद पुत्र शकील निवासी पुराना हैबतपुर तथा मुनेश पुत्र विक्की के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें: रोहिणी में बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से कर दी फायरिंग
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्त योगेश पर एनसीआर क्षेत्र में लगभग 16 मुकदमें पंजीकृत है. ये तीनों चोरी की वारदात को अंजाम देने के फिराक से निकले हुए थे. बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी पता की जा रही है. गिरफ्तार बदमाश थाना फेस-3 धारा 399, 402 आईपीसी व धारा 307 आईपीसी पुलिस मुठभेड़ तथा धारा 398, 402, 307 आईपीसी में वांछित चल रहा था. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 1 अपाचे मोटरसाइकिल, 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले में आगे की जांच में लग गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप