नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा में पुलिस कमिश्नर ने प्रशासन की ओर से संचालित रैन बसेरों का जिला अधिकारी और प्राधिकरण के अधिकारियों से साथ शनिवार देर रात निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में रह रहे लोगों को पुलिस कमिश्नर ने कंबल वितरित किया और लोगों से उनके रोजगार के संबंध में भी बात की गई. रैन बसेरे में रह रहे बेरोजगारों को जिलाधिकारी ने उनकी समस्याएं सुनीं, साथ ही उन्हें रोजगार दिलाने का भी आश्वासन दिया. रैन बसेरे में रुके हुए लोगों को कौशल विकास योजना के तहत रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया गया और रोजगार कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को दिशा-निर्देश भी दिया गया.
रैन बसेरों का निरीक्षण : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा अथॉरिटी प्रभास कुमार व अन्य अधिकारीगण के साथ कमिश्नरेट में बने रैन बसेरा की व्यवस्था का निरीक्षण किया और रैन बसेरा में रहने वाले लोगों से व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किए गए. उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ कमिश्नरेट के अन्तर्गत सेक्टर- 24 के स्टेडियम में व मामूरा में बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया. प्रशासन की ओर से रैन बसेरे में रुके बेरोजगारों को रोजगार देने का भी आश्वासन दिया गया और इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित भी किया गया.
ये भी पढ़ें :- नोएडाः झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची की SHO की पत्नी ने बचाई जान, पति-पत्नी की जमकर हो रही तारीफ
रैन बसेरों में रहने वालों से फीडबैक : पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से व्यवस्था के संबंध में फीडबैक ली गई एवं उनकी समस्याओं को सुना गया. उनको रोजगार का अवसर देने के लिए कौशल विकास व रोजगार कार्यालय में उनके पंजीकरण के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया. साथ ही साथ अत्यधिक सर्दी होने के कारण जरूरतमंदों को कम्बल वितरण भी किए गए.
ये भी पढ़ें :- नोएडा में वैक्सीन लगवाने जिला अस्पताल पहुंच रहे लोग, सीएमओ बोले- जब आएगी तब लगेगी