नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 स्थिति रिलायंस मार्ट स्टोर में सुपरवाइजर के साथ मारपीट व फायरिंग करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला कर दिया था. सुपरवाइजर ने भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सेक्टर बीटा 1 में रिलायंस स्मार्ट स्टोर है, जिसमें दो वेंडर ग्रीन कंपनी के लिए काम करते हैं, जिनमें से एक वेंडर आईपीसी इंडिया में सुपरवाइजर के पद पर ललित को नियुक्त किया गया है, दूसरा वेंडर ईयू स्टेश में सुपरवाइजर के पद पर शिवा भाटी उर्फ शिवानंद को नियुक्त किया गया है. 28 दिसंबर की देर शाम को दोनों वेंडरों के सुपरवाइजर के बीच डिलीवरी बॉय प्रवीण कुमार को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद वेंटर कंपनी ईयू स्टेश का मालिक मोहित शर्मा दो फॉर्च्यूनर गाड़ियों और एक लाल रंग की ब्रेजा में अपने साथियों के साथ पहुंचा और ललित के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं उस पर फायरिंग भी की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई.
पीड़ित ने ललित की शिकायत पर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान सचिन बैसोया, रोहित भाटी, मोहित शर्मा और आकाश उर्फ ओम शर्मा को रामपुर गोल चक्कर के पास से नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में परचून व्यापारी की हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
शराब के लिए रुपये नहीं देने पर भाई पर हमला: ग्रेटर नोएडा में एक भाई ने एक भाई पर सिर्फ इसलिए ब्लेड और चाकू से हमला कर दिया, क्योंकि उसके भाई ने उसे शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिए. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है लिया है. इस पर कासना थाने में 4 मामले दर्ज हैं. पुलिस अन्य मामलों की जांच कर रही है.
आरोपी की पहचान विमल उर्फ बादशाह के रूप में हुई है. जो गुरुवार को अपने भाई पप्पू से शराब के लिए पैसे मांगने गया था लेकिन जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने ब्लेड कटर निकालकर पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित पर हुए हमले को देखते हुए उसकी पत्नी सरोज, सास त्रिवेणी और साला अरविंद बीच बचाव के लिए गए तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया, जिसके बाद आसपास के लोगों को आता देख आरोपी पप्पू से जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: बुध विहार में सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में दो मजदूर गिरे, एक की मौत
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने में अवैध शराब किए नष्ट: गौतमबुद्ध नगर में न्यायालय के आदेश पर अवैध शराब निस्तारण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सूरजपुर थाना पुलिस ने जिला न्यायालय के आदेश पर थानों के माल खानों में रखी अवैध शराब को नष्ट किया. थाना सूरजपुर में साल 2016, 2017, 2018, 2019 और 2020 में कुल 201 अवैध शराब के मामले दर्ज किए गए, जिनमें 2485 लीटर अवैध शराब जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दस लाख रुपये है. गुरुवार को नोएडा उपायुक्त सेंट्रल व अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल के निकट थाना प्रभारी सूरजपुर व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में बिल्डिंग के पास खाली जमीन पर जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर शराब की बोतलों व पव्वों को तोड़कर गड्ढे में नष्ट कराया गया.
वहीं, ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने भी न्यायालय के आदेश पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 2020, 21 और 22 में अवैध शराब के कुल 130 मामले दर्ज किए. इस दौरान 2020 के 55, साल 2021 के 60 और साल 2022 के 15 मुकदमों में करीब 1271 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसे थाना परिसर में थाना बिल्डिंग के पीछे जेसीबी द्वारा शराब की बोतलों को तोड़कर मलवा को गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया. नष्ट किए गए शराब की कीमत 9 लाख 73 हजार रुपये बताई जा रही है.
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में यह अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है और लगातार थानों कि माल खानों में रखी हुई अवैध शराब को नष्ट किया जा रहा है. अब तक गौतमबुद्ध नगर में लगभग करीब 8 करोड़ रुपए की शराब को नष्ट किया जा चुका है, यह अभियान लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई