ETV Bharat / state

नोएडा में दोस्त की नाबालिग बहन के साथ रेप करने वाला गिरफ्तार - रेप की वारदात को अंजाम दिया

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने दोस्त की नाबालिग बहन के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

noida news
रेप करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है. वह हसनपुर जिला अमरोहा के रहने वाला है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि 2 नवंबर 2022 को आरोपी, नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप किया. आरोपी लड़की के भाई का दोस्त है. उसका पीड़िता के घर आना जाना था.

वहीं, दादरी में कॉलेज से घर लौटते समय नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी अतीक मोहम्मद को अदालत ने 7 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है. जिला न्यायालय ने दोषी पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड जमा न करने पर 3 माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी.

ये भी पढ़ें : नोएडा : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने 7 साल की सजा सुनाई , 50 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

अभियोजन अधिकारी नीतू विश्नोई ने बताया कि 2015 में दादरी थाना कस्बे में नाबालिक पीड़िता कॉलेज से घर जा रही थी. रास्ते में पीड़िता के भाई का दोस्त अतीक मोहम्मद और पीड़िता के रिश्ते का जीजा यूनुस उसको घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गए. उन्होंने यूनुस फर्नीचर हाउस में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: रुपये के लालच में नाबालिग ने कर दिया बुआ का कत्ल

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है. वह हसनपुर जिला अमरोहा के रहने वाला है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि 2 नवंबर 2022 को आरोपी, नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप किया. आरोपी लड़की के भाई का दोस्त है. उसका पीड़िता के घर आना जाना था.

वहीं, दादरी में कॉलेज से घर लौटते समय नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी अतीक मोहम्मद को अदालत ने 7 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है. जिला न्यायालय ने दोषी पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड जमा न करने पर 3 माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी.

ये भी पढ़ें : नोएडा : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने 7 साल की सजा सुनाई , 50 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

अभियोजन अधिकारी नीतू विश्नोई ने बताया कि 2015 में दादरी थाना कस्बे में नाबालिक पीड़िता कॉलेज से घर जा रही थी. रास्ते में पीड़िता के भाई का दोस्त अतीक मोहम्मद और पीड़िता के रिश्ते का जीजा यूनुस उसको घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गए. उन्होंने यूनुस फर्नीचर हाउस में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: रुपये के लालच में नाबालिग ने कर दिया बुआ का कत्ल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.