नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आईजीआरएस सेल ने मार्च की रैंकिंग में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है. पूरी पुलिस कमिश्नरी में IGRS पोर्टल के माध्यम से 384 शिकायतें प्राप्त हुईं थीं. मार्च माह की शिकायतों का पुलिस द्वारा निस्तारण किया गया. वहीं फरवरी में नोएडा की रैंकिंग 50वीं थी. वहीं अब यह चौथे स्थान पर है.
प्रभारी पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विशाल पांडेय के पर्यवेक्षण में नोएडा पुलिस द्वारा बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करने के साथ-साथ रोज प्राप्त होने वाली सभी जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया. इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर पुलिस की आईजीआरएस सेल द्वारा माह मार्च 2023 में जन शिकायतों के निस्तारण में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है. मार्च में नोएडा पुलिस को प्रधानमंत्री पोर्टल के माध्यम से 71, मुख्यमंत्री कार्यालय से 63, जिलाधिकारी कार्यालय से 13, समाधान दिवस से 24, शासन से 2, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर कार्यालय के माध्यम से 384 शिकायतें आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हुईं थीं, जिनका निस्तारण करने के साथ-साथ शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट किया गया. किसी भी शिकायत को मुख्यमंत्री कार्यालय तथा पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सी श्रेणी या डिफाल्टर श्रेणी प्राप्त नहीं हुआ.
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की आईजीआरएस सेल को अप्रैल 2022 में 75वां, मई 2022 में 29वां, जून 2022 में 56वां, जुलाई 2022 में 42वां, अगस्त 2022 में 77वां, सितंबर 2022 में 75वां, अक्टूबर 2022 में 69वां, नवंबर 2022 में 73वां, दिसंबर 2022 में 43वां, जनवरी 2023 में 71वां व फरवरी 2023 में 50वां स्थान मिला था.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा गोष्ठी लेकर आईजीआरएस से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि सभी आईजीआरएस और जन शिकायत को प्राथमिकता देते हुए लोगों की सहायता की जाए, जिससे आईजीआरएस की रैंकिंग में सुधार हो. इसके चलते आज नोएडा 50वां स्थान से सीधे चौथे स्थान पर आया है. यह जानकारी पुलिस कमिश्नर की मीडिया से द्वारा दी गई है.
ये भी पढे़ंः Deepak Boxer Arrested: मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से लाया गया दिल्ली एयरपोर्ट