नई दिल्ली/नोएडा: नॉएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन का नया फैसला 16 जनवरी से लागू होगा. मेट्रो स्टेशन मे प्रवेश के लिए कार्ड मे 50 रुपये बेलैंस होना अनिवार्य है. नोएडा मेट्रो मे सफर करने वाले करीब 25 हज़ार कार्ड धारको को अब मिनिमम 50 रुपये कार्ड मे रखना होगा. पहले 10 रुपये बैलेंस होने पर एंट्री होती थी. कम बैलेंस होने पर स्टेशन से निकलने दौरान भीड़ लगती थी. स्टेशन पर आसानी से एंट्री और एजिट के लिए दर में इजाफा किया गया है.
ये भी पढ़ेंः LG screws on Kejriwal: अनिल अंबानी की कंपनी से AAP नेताओं को हटाने का निर्देश
नोएडा- ग्रेटर नोएडा मेट्रो (एनएमआरसी) में सफर करने वाले यात्रियों को स्मार्ट कार्ड में कम से कम 50 रुपये बैलेंस रखना अनिवार्य है. इससे कम बैलेंस हुआ तो यात्रियों को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा. स्टेशन के निकास गेट पर भीड़ कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो प्रबंधकों ने यह कदम उठाया है. पहले तक स्मार्ट कार्ड में 10 रुपये के न्यूनतम बैलेंस से स्टेशन में आसानी से प्रवेश मिल जाता था. लेकिन दो स्टेशनों से अधिक दूरी तय करने के बाद किराया अधिक होने के कारण निकास गेट पर स्मार्टकार्ड काम नहीं करता है. इसके लिए पहले यात्रियों को कार्ड रिचार्ज कराना पड़ता है, उसके बाद ही बाहर आ पाते हैं. जिसके चलते निकास गेट पर भीड़ हो जाती थी. इसको देखते हुए मेट्रो प्रबंधक ने यह कदम उठाया है.
नोएडा रेल मेट्रो कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी का कहना है कि स्टेशन पर प्रवेश के लिए एनएमआरसी स्मार्ट कार्ड में न्यूनतम शेष राशि 10 रुपए से बढ़ा दी जाएगी जो अब 10 से 50 रुपये होना अनिवार्य है. यह नियम 16 जनवरी से लागू होंगे. उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड में 50 रुपये न्यूनतम शेष राशि होना अनिवार्य किया गया है. इसके लिए यात्रियों को सभी स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर नियमित रूप से उद्घोषणा भी की जा रही है.