नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पारा लुढ़कने के साथ ही शहर में ठक-ठक गिरोह के बदमाश फिर से सक्रिय हो गए हैं. सेक्टर-48 में दादरी रोड स्थित पिलर संख्या 29 के पास कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर बदमाश अंदर रखा लैपटॉप समेत अन्य सामान चुरा ले गए. पुलिस को रविवार को दी शिकायत में सेक्टर-46 निवासी वरुण कुमार चौहान ने बताया कि बरौला गांव में उनका इलेक्ट्रॉनिक का शोरूम है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के केशव पुरम इलाके में 18 लाख रुपये की लूट, बिना हथियार के वारदात को दिया अंजाम
बीते दिनों वह अपनी कार से दुकान के सामने पहुंचे और आगे की सीट पर लैपटॉप रखकर शटर खोलने लगे. इसी दौरान एक युवक स्कूटी से कार के नजदीक पहुंचा. कार के तीन चक्कर लगाने के बाद स्कूटी सवार बदमाश ने कार का शीशा तोड़कर अंदर रखा बैग चुरा लिया. थाना सेक्टर 49 के प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई है. घटना स्थाल से लेकर दोनों तरफ लगे कैमरे को खंगाला जा रहा है.
रेकी कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
रेकी करने के बाद घरों और मकानों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को फेज वन पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. बीते दिनों नोएडा प्राधिकरण में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के घर से तीनों ने नगदी और गहने समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ली थी. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनकी पहचान बदायूं निवासी अमन कुमार, दिल्ली निवासी विनीत कुमार और विवेक गुप्ता के रूप में हुई है. इनके कब्जे से चोरी की स्कूटी, सोने और चांदी के आभूषण, दो चाकू, मोबाइल और दो हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है.
बाइक सवार बदमाशों ने कंपनी कर्मचारी का फोन लूटा
नोएडा के सेक्टर 58 स्थित एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी का फोन बाइक सवार बदमाश लूट करके फरार हो गए. झपटमारी के दौरान पीड़ित सड़क पर गिर गया. इसको लेकर उन्होंने सेक्टर 58 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में ममूरा निवासी निहाल शर्मा ने बताया कि वह सेक्टर 58 स्थित एक दवा बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वह रविवार को सुबह 11.30 बजे अपनी कंपनी को जा रहे थे. इस दौरान वह अपने फोन को समय देखने के लिए जेब से निकाले थे. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उनका फोन छीन करके फरार हो गए. पुलिस की एक टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है.
बिशनपुरा गांव में युवक ने की आत्महत्या
नोएडा के बिशनपुरा गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. थाना सेक्टर 58 के प्रभारी ने बताया कि बिहार के पटना का 21 वर्षीय समीर बिशनपुरा गांव में परिवार के साथ रहता था और बेरोजगार था. उसके परिवार के लोग बाहर थे, उसी दौरान समीर ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि युवक किसी युवती से बात करता था. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास हुई थी बुजुर्ग दंपति से 50 लाख की लूट, पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा