नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 88 स्थित एक वेयरहाउस में सोमवार को भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समय रहते सूचना मिल गई थी, जिसके चलते वेयरहाउस में काम करने वाले सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें: Delhi: किंग्सवे कैंप में चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
नोएडा के फेस -2 थाना क्षेत्र के सेक्टर 88 में स्थित एक वेयरहाउस के बाहर लगे बिजली के ट्रांसफॉर्म से निकलने वाली चिंगारी की वजह से वेयरहाउस में आग लग गई. देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया था लेकिन वे सफल नहीं हो सके. लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी.
नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि 14 अगस्त को थाना फेस 2 क्षेत्र में बी-120 सेक्टर 88 कंपनी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. कोई जनहानि नहीं हुई है. आग बुझाने के लिए मौके पर करीब आधा दर्जन गाड़ियों को लगाया गया था. समय पर सूचना मिलने के चलते वहां किसी प्रकार की रेस्क्यू की जरूरत नहीं पड़ी. आग से कितने का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी की जा रही है. साथ ही वेयरहाउस में पास फायर सिस्टम की क्या व्यवस्था थी इसकी भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Fire: अलीपुर में केमिकल के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी