नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी (Chief Executive Officer Ritu Maheshwari) प्राधिकरण की महत्वपूर्ण परियोजनाओं, ऑपरेशन कायाकल्प, तालाबों का जीर्णोद्धार, पार्किंग संचालन, नये सेक्टरों के विकास इत्यादि को शुरू करने जा रही हैं. ऑपरेशन कायाकल्प नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में स्थित विभिन्न राजकीय स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है. इस सम्बन्ध सभी वर्क सर्किलों को निर्देशित किया गया कि शासन की ओर से निर्धारित विभिन्न 18 बुनियादी सुविधाओं से स्कूलों को संतृप्त कराने की कार्रवाई की जाए. 31 दिसंबर 2022 तक समस्त कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 31 मार्च 2023 तक सभी कार्य पूर्ण कराए जाएं.
ये भी पढ़ें : -Ward Scan: लैंडफिल साइट बनी लोगों के लिए परेशानी, चुनाव का बहिष्कार किया
14 तालाबों का जीर्णोद्धार :प्राधिकरण का ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शासन की ओर से प्रदत्त निर्देशों के क्रम में नोएडा के विभिन्न 14 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाना है. इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित वर्क सर्किलों को निर्देशित किया गया कि शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार तालाबों की उपलब्ध भूमि पर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराया जाए व जो भूमि उपलब्ध नहीं है, उसके लिए जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के भूलेख विभाग से समन्वय स्थापित कर भूमि का अधिग्रहण कराना सुनिश्चित किया जाए .
महत्वपूर्ण परियोजनाएं : नोएडा के निवासियों को विभिन्न उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण की ओर से विभिन्न स्थानों पर महत्वपूर्ण परियोजनाओं के तहत काम किया जा रहा है . एक्सप्रेस-वे के 2 स्थानों पर अण्डरपास का निर्माण, भंगेल एलिवेटेड रोड, चिल्ला एलिवेटेड रोड, पर्थला फ्लाईओवर, गोल्फ कोर्स इत्यादि को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापरक रूप से पूर्ण कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है .केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लागू किए गए GRAP के दृष्टिगत वर्तमान में निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है. GRAP-3 के अन्तर्गत कुछ निर्माण सम्बन्धी कार्यों के किए प्रदान की गई शिथिलता के अनुसार जो कार्य स्थल पर किए जा सकते हैं, उनको प्रारम्भ कराते हुए वायु प्रदूषण सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए गुणवत्तापरक रूप से पूर्ण कराए जाएं.
ऑपरेशन कायाकल्प की योजना : एक्सप्रेस-वे पर 2.36 किलोमीटर चैनेज पर निर्माणाधीन अण्डरपास परियोजना अन्तर्गत बॉक्स पुशिंग कार्य के दौरान प्रायः कैरिएज में धंसाव होने की घटनाओं से मुख्य कैरिएज के बचाव के किए आई.आई.टी., दिल्ली से सुझाव लेने के किए पत्र लिखा गया है.
पार्किंग का कार्य : नोएडा प्राधिकरण की ओर से निर्मित मल्टीलेवल एवं भूमिगत पार्किंगों की समीक्षा की गई. सेक्टर-1.35 के संचालन के किए न्यूनतम निविदाकार का चयन कर लिया गया है. सेक्टर-16ए एवं 38ए पार्किंग संचालन के किए अनुबन्ध होने की प्रक्रिया में है.
नये सेक्टरों का विकास : नोएडा में विकसित किए जा रहे नये सेक्टरों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि नए सेक्टरों में जिन कार्यों की निविदाएं आमंत्रित नहीं की गई हैं, उनकी समस्त औपचारिकताएं पूरी करते हुए 1 सप्ताह में निविदाएं आमंत्रित की जाएं और जो कार्य निविदा प्रक्रिया में हैं, उनको निस्तारित कराकर शीघ्र कार्य अवार्ड करते हुए यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जाए. साथ ही सिविल कार्यों के साथ-साथ विद्युत कार्यों के किए भी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए विद्युत कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए.
गंगाजल परियोजना : नोएडा में गंगाजल आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने के किए तृतीय चरण की परियोजना में त्वरित गति से कार्य सम्पादित कराए जाने के निर्देश दिए गए. इसके अतिरिक्त परियोजना की कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रतिनिधियों को 14 नवम्बर 2022 को बैठक के किए बुलाने के निर्देश दिए गए . एस.टी.पी.नोएडा प्राधिकरण की ओर से नवनिर्मित एस.टी.पी. का कुशल संचालन की निरंतरता बनाए रखने के किए निर्देशित किया गया. एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर सेक्टर-150-148 से 142–168 तक स्थापित MSPS-1, MSPS-2 के माध्यम से सेक्टर-168 एस.टी.पी. में सीवेज शोधित किए जाने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें : -हज यात्रियों को बड़ी राहत, एक लाख रुपये हज हुआ सस्ता, उम्र सीमा भी हुई समाप्त