नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना पुलिस फ़ेस थर्ड क्षेत्र के सेक्टर 121 के पास मकान की नींव की खुदाई करते समय अचानक दीवार गिरने से दबकर एक मासूम की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रविवार को थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत एफ.एन.जी विहार, सेक्टर-121 में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. मकान की नींव खोदते समय नीचे की मिट्टी ढहने से दबने के कारण मोहम्मद शहजाद (5) और वहां काम कर रहे दो मजदूर घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चे के माता-पिता निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का कार्य कर रहे थे. वहां काम कर रहे दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: रॉबर्ट वाड्रा ने पहलवानों को दिया समर्थन, कहा- पहलवानों के मन की बात नहीं सुनी जा रही
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पुराने बने मकान के बेसमेंट को 4 फुट रोड की तरफ खुदाई के दौरान हादसा हुआ. इसमें दो मजदूर और एक 5 वर्षीय बच्चा मलबे में दब गए. दोनों मजदूरों को चोटें आई हैं. बेहोशी की हालत में बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. थाना फेज 3 पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा
रही है.
ये भी पढ़ेंः Scam in Atal Ahar Yojana: महाराष्ट्र में अटल आहार योजना में 400 करोड़ रुपये का घोटाला!