नई दिल्ली : EDMC के नेता विपक्ष रोहित कुमार ने दावा किया है कि बड़े लोगों की शह पर स्पा और मसाज सेंटर्स में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है. आरोप है कि पूर्वी दिल्ली निगम ऐसे सेंटर्स के खिलाफ कारवाई नहीं कर रहा है.
रोहित कुमार ने अपने पटपड़गंज स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का काम सराहनीय है. उन्होंने ना सिर्फ स्पा सेंटर्स और मसाज पार्लर्स की आड़ में चल रहे, जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया बल्कि छोटी-छोटी बच्चियों को रेस्क्यू किया.
'SDMC की तरह करें कार्रवाई'
नेता विपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में स्पा सेंटर्स और मसाज पार्लर्स पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की है. उसकी गंभीरता को देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम को भी ऐसे सेंटर्स को तुरंत बंद करना चाहिए.
'बड़े-बड़े लोग हैं शामिल'
रोहित कुमार ने कहा कि इस प्रकार का कृत्य सभ्य समाज पर धब्बा है. आम आदमी पार्टी के पास पुख्ता सबूत है कि बड़े-बड़े लोगों की शह पर इस प्रकार के रैकेट चलाए जा रहे हैं. नेता विपक्ष ने आशंका जताई है कि इस प्रकार का रैकेट पूरी दिल्ली में चल रहा है.
रोहित कुमार ने इस संबंध में महापौर अंजू कमलकांत और आयुक्त दिलराज कौर को पत्र लिखकर मांग की है कि ऐसे स्पा सेंटर्स और मसाज पार्लर्स को बंद किया जाए.