नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आगामी 21 से 25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है. ट्रेड शो में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन भी अपनी अहम भूमिका निभाने जा रहा है. एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि ट्रेड शो में जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधाएं देने का काम किया जाएगा. हर साढ़े 7 मिनट में यात्रियों को मेट्रो रेल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. कई स्थानों पर पार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्था एनएमआरसी द्वारा की गई है.
इंटरनेशनल ट्रेड शो से सीधी कनेक्टिविटी: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉक्टर लोकेश ने बताया कि इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, प्रदर्शनी तक पहुंचने के लिए सीधे नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन में यात्रा कर सकते हैं. एक्वा लाइन का नॉलेज पार्क II मेट्रो स्टेशन निकटतम है. कार्यक्रम स्थल तक मेट्रो स्टेशन हैं . एक्वा लाइन आगंतुकों को सीधे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्थल से जोड़ेगी.
इसके अलावा स्टेशनों पर भीड़ से बचने और आगंतुकों की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए एनएमआरसी ने ट्रेन चलाने की आवृत्ति में वृद्धि की है. इसे सुबह 8 बजे से 10 बजे तक हर साढ़े सात मिनट में उपलब्ध कराया जाएगा. आम जनता के लिए 8 एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशनों पर भी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. जिसमें सेक्टर 51, सेक्टर 76, एनएसईजेड, सेक्टर 142, सेक्टर-137, परी चौक, अल्फा 1 और डेल्टा 1। शामिल है.
ये भी पढ़ें: UP International Trade Show: यमुना प्राधिकरण लगाएगा स्टॉल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दिखेगी झलक
आवाजाही में होगी आसानी: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉक्टर लोकेश एम का कहना है कि ट्रेड शो में मेट्रो की सुविधा बढ़ाई जाने से लोगों को आवाजाही में आसानी होगी. साथ ही ट्रेड शो में जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि जहां तमाम रोड पर यातायात डायवर्सन किया गया है. नोएडा मेट्रो रेल महज ट्रेड शो से 500 मीटर पर यात्रियों को उतारने का काम करेगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: UP International Trade Show: गाजियाबाद की 80 औद्योगिक इकाइयां लगाएंगे स्टॉल, बढ़ेगा एक्सपोर्ट