नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-71 के पास गुरुवार को बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी, जिसमें नौ वर्षीय बच्चे समेत दो लोग घायल हो गए थे. शुक्रवार को मासूम की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल एक अन्य का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
फेज तीन थाना प्रभारी ने बताया कि सरफाबाद का नौ साल का अरुण सेक्टर-70 स्थित जनता फ्लैट में एक शिक्षक से ट्यूशन पढ़ता था. गुरुवार देर शाम को उसके परिवार का अमन उसे स्कूटी से लेने आया था. जब दोनों घर लौट रहे थे, उसी दौरान सेक्टर-71 के पास तेज रफ्तार बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मारी, जिससे अमन और अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के मोती नगर में तेज रफ्तार डीटीसी बस ने कार को मारी टक्कर, हादसों को लेकर डीटीसी पर उठे सवाल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों स्कूटी से उछलकर दूर जाकर गिरे. घायलों को राहगीरों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान नौ साल के अरुण की मौत हो गई, जबकि अमन की हालत गंभीर बनी हुई है. जैसे ही बच्चे की मौत की जानकारी परिजनों को मिली, परिवार में मातम पसर गया. राहगीरों ने बताया कि आरोपी चालक घायलों को अस्पताल पहुंचाने की बजाय बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. इस मामले में मृतक बच्चे के परिजनों ने अभी तक शिकायत नहीं दी है. हादसे में बच्चे के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई थी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में यूपीएसआरटीसी की बीएस-3 व बीएस-4 बसें बंद, केवल चलेंगी बीएस 6 बसें