नई दिल्ली: एक व्यक्ति को उसके नाम के आगे वर्मा लगाने से एक वकील द्वारा मना करने और धमकी देने के मामले में पांडव नगर थाना पुलिस ने पीड़ित को थाने बुला कर बातचीत की और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पीड़ित राम अवतार वर्मा ने बताया कि पांडव नगर थाना पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कोई उन्हें परेशान नहीं करेगा. धमकी देने वाले पर कार्रवाई होगी. राम अवतार की आवाज़ को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.
ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को 7 दिन की ED रिमांड, शराब घोटाले में पहली बार CM केजरीवाल का नाम
गौरतलब है कि पांडव नगर थाना क्षेत्र के मयूर विहार फेज वन में एक व्यक्ति को अपने नाम के आगे वर्मा लगाने पर इलाके के एक वकील ने उसे अपना टाइटल बदलने की धमकी दी थी. वकील के डर से उसने अपनी दुकान के बाहर लगे बोर्ड पर लिखे अपने नाम के आगे लगे टाइटल पर पेपर चिपका दिया. राम अवतार ने बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. उनका पूरा परिवार अपने नाम के आगे वर्मा टाइटल लगाता रहा है. उसके आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित सभी सरकारी दस्तावेजों में उनका नाम राम अवतार वर्मा लिखा है.
पीड़ित राम अवतार वर्मा ने बताया कि वह 1998 से मयूर विहार फेज वन इलाके में सड़क किनारे चप्पल-जूता सिलने का काम करते हैं. उससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता है. उनके परिवार में पत्नी के अलावा 5 बेटियां और एक बेटा है. वह अक्सर बीमार भी रहते हैं. दो बार उनका ऑपरेशन हो चुका है. अपने दुकान के सामने एक बोर्ड लगाया है जिस पर उनका नाम राम अवतार वर्मा और मोबाइल नंबर लिखा है, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग उनसे संपर्क कर सकें.