नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में करीब 6 साल की बच्ची के साथ रेप करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप था कि बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया है. 11 घंटे में मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्ची के पड़ोस में रहने वाला युवक है. उस पर पॉक्सो एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था.
मामला रविवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से सामने आया था, जिसमें पता चला था कि बच्ची के पड़ोस में रहने वाला अजय और रामनरेश बच्ची के घर गए और उसके साथ डिजिटल रेप किया. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल था. आरोपी मूल रूप से यूपी के कन्नौज का रहने वाला है.
बताया जा रहा है वह इलाके में किराए पर रहता था और उसने बच्ची के परिवार से काफी पहचान बना ली थी. इसके चलते उसका घर पर आना जाना हो गया था. आरोपी को नेशनल हाईवे 24 के पास से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: फरार चल रहे आरोपी टीनू को दिल्ली पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट में कर सकती है पेश
करीब 6 साल की बच्ची के साथ घिनौना कृत्य करने वाले आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग बच्ची का परिवार कर रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले में संबंधित धाराओं में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बच्ची के परिवार वाले अभी भी पूरी तरह से सदमे में है.
क्या होता है डिजिटल रेप
यह दो शब्दों डिजिटल और रेप से बना है. अंग्रेजी के डिजिट का मतलब जहां अंक होता है. वहीं अंग्रेजी शब्दकोश के मुताबिक, अंगुली, अंगूठा, पैर की अंगुली शरीर के इन अंगों को भी डिजिट से संबोधित किया जाता है. यानी यह बलात्कार की वह स्थिति है जिसमें अंगुली, अंगूठा या पैर की अंगुली का इस्तेमाल नाजुक अंगों पर किया गया हो.
डिजिटल रेप को लेकर सोशल मीडिया के जरिए पिछले 6 साल से जागरुकता फैलाई जा रही है. ऐसा तब हुआ जब 2016 में स्कूल से पढ़कर घर लौटते वक्त स्कूल बस कंडक्टर ने केजी में पढ़ने वाली बच्ची के साथ यौन शोषण किया था. बच्ची के साथ हुई इस घिनौनी हरकत को जानने के बाद बच्ची के माता-पिता का गुस्सा फूटा और उन्होंने इंसाफ पाने के लिए प्रदर्शन किए.