नई दिल्ली/नोएडाः जेवर विधानसभा का नौरंगपुर गांव स्मार्ट विलेज बनेगा. गांव के विकास कार्य पर 8 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी. स्मार्ट विलेज में ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी. बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इसका शुभारंभ किया.
दरअसल, जेवर विधानसभा में गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है. इन पर करोड़ों रुपए खर्च कर ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी. स्मार्ट विलेज में सड़क, सीवर, पेयजल सहित गांवों के तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा और लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना किनारे स्थित जेवर विधानसभा के गांव नौरंगपुर में स्मार्ट विलेज के कार्य का शुभारंभ किया. शुभारंभ कक्षा पांच की छात्रा कुमारी कनक नागर से कराया गया. इससे पहले जेवर विधायक ने गांव नौरंगपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में गांव और क्षेत्रवासियों की समस्याओं को लेकर जन चौपाल लगी. जन चौपाल के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा गांव में स्मार्ट विलेज की योजनाओं का शुभारंभ कराया गया. विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है. उत्तर प्रदेश विकास व कानून व्यवस्था को लेकर अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर चुका है. प्रदेश में माफिया गिरि और गुंडागर्दी करने वाले कानून से बच नहीं पाएंगे.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि नौरंगपुर गांव को स्मार्ट विलेज में शामिल कर दिया गया है. यहां ग्राम वासियों को बरात घर, सीवरेज, जलापूर्ति, इंटरलॉकिंग टायल्स आदि निर्माण कार्यों के साथ गांव के तालाबों का सौंदर्यीकरण और बरात घर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. यह सभी कार्य यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा किए जाएंगे.