नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक मुस्लिम परिवार धर्म परिवर्तन करके हिंदू बनना चाहता है. ऐसा सुनकर कुछ लोगों ने उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं. मामले में शिकायत देने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है. हालांकि, पीड़ित परिवार डरा हुआ है. पुलिस ने पीड़ित को आश्वस्त किया है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है. अगर किसी भी व्यक्ति ने उनके साथ कोई गैरकानूनी हरकत करने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित न्याय खंड 3 का है. जहां पर रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के मुखिया ने कहा कि वह धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं. उनको लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें कुछ लोग उठाकर ले गए थे. पीड़ित का कहना है कि वह हिंदू धर्म से प्रभावित होकर इस धर्म को अपनाना चाहते हैं. डर के चलते उन्होंने थाने में तहरीर दी है.
इसे भी पढ़ें: Adani Enterprises FPO : हिंडनबर्ग रिपोर्ट 'बेअसर', अडाणी का FPO हिट, फुली सब्सक्राइब्ड
इस बारे में इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि 27 जनवरी को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक मुस्लिम परिवार हिंदू धर्म से प्रभावित होकर इस धर्म अपनाना चाह रहा है, लेकिन उनके कुछ परिचित लोगों द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है. आरोप है कि आरोपियों द्वारा धर्म परिवर्तन नहीं करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है जांच करके मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Ramcharitmanas controversy: BJP विधायक ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, बोले- स्वामी प्रसाद को फांसी हो