नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में फेसबुक पर नाम बदलकर दोस्ती करने और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के मुताबिक फेसबुक पर उसकी एक लड़के से बातचीत शुरू हुई, जिसका नाम दीपक था. फेसबुक पर चंद महीने बातचीत होने के बाद पीड़िता युवक से मिलने लगी. जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए.
पीड़िता ने बताया कि एक एक दिन उसे पता चला कि जिस युवक ने अपना नाम दीपक बताया था उसका नाम दीपक नहीं है. उसने हिंदू नाम रख कर उससे फेसबुक से दोस्ती की. पीड़िता को जब जानकारी मिली कि युवक मुस्लिम है तो उसने उससे सारे रिश्ते तोड़ने की कोशिश की.
पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे धमकाया कि उसके फोन में कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो हैं. अगर उसने उसकी बात नहीं मानी और रिश्ता तोड़ने के बारे में सोचा तो वह फोटो वीडियो वायरल कर देगा. युवक ने उसे डरा धमका कर कई बार अलग-अलग जगह मिलने को बुलाया. डर के चलते युवती, युवक से मुलाकात करती रही. पीड़िता का आरोप है कि युवक अपने जन्मदिन के दिन उसे दिल्ली में स्थित एक मस्जिद में ले गया और धर्म परिवर्तन कराने लगा. पीड़िता के मुताबिक जब उसने धर्म परिवर्तन करने का विरोध किया तो उसे घर लाकर मारा पीटा गया.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: युवती को प्रेमजाल में फंसाकर किया रेप, वीडियो बनाकर बनाने लगा धर्म परिवर्तन का दबाव, आरोपी गिरफ्तार
पीड़ितों का आरोप है कि जब उसने युवक को बताया कि वह गर्भवती है तो उस पर युवक ने अबॉर्शन कराने का दबाव बनाया. जब पीड़िता नहीं मानी तो गर्भावस्था के दौरान कई बार संबंध बनाए, जिससे कि गर्भ में पल रहा बच्चा खत्म हो गया. पीड़िता का कहना है कि उसे उसके घरवालों ने भी निकाल दिया है.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Conversion Case: आरोपी राहिल असल में है राहुल, 2017 में खुद कर चुका है धर्म परिवर्तन