नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने सोमवार को बिल्डिंग प्लान स्वीकृति के लिए नया और आधुनिक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया. यह सॉफ्टवेयर नए आवासीय भूखंडों के लिए नवीनतम तकनीक के साथ विकसित किया गया है. आयुक्त ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' के तहत विकसित किया गया है. यह मॉड्यूल सिस्टम को सुव्यवस्थित करेगा और पूरी स्वीकृति प्रक्रिया को आसान, तेज, पारदर्शी और परेशानी मुक्त बना देगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा भवन निर्माण की स्वीकृति ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है. पुराने सॉफ्टवेयर सिस्टम को निगम ने 2011 में विकसित किया था, जिसे नई तकनीक के अनुसार अपडेट किया जाना था. निगम की आईटी टीम ने नवीनतम और उन्नत तकनीक के साथ न्यूजेन ओबीपीएस (ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान सेंक्शन) विकसित किया है.
इस मेल आईडी पर करें संपर्कः यह सिस्टम तत्काल प्रभाव से उपयोग के लिए उपलब्ध है. प्रक्रिया को तेज और विश्वसनीय बनाने के लिए क्लाउड सिस्टम लिया गया है. यूजर इंटरफेस को आधुनिक तकनीकों के साथ विकसित किया गया है. शेष मॉड्यूल समय के साथ इस सिस्टम में जोड़े जा सकते हैं. शुरुआती समस्याओं से निपटने के लिए हेल्प डेस्क ईमेल आईडी mcdithelpdesk@mcd.nic.in पर संपर्क किया जा सकता है.
पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि उमीद है कि नई व्यवस्था से निगम के कार्यों में पारदर्शिता आएगी. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त साक्षी मित्तल, निदेशक (आईटी) सुमित कुमार सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.