नई दिल्ली: वायु प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और एयर क्वॉलिटी इंडेक्स का स्तर लगातार बढने के कारण पूर्वी दिल्ली नगर निगम की निगमायुक्त डॉ. दिलराज कौर ने आज आनंद विहार क्षेत्र का दौरा कर वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पूर्वी निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई का निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ ट्रैफिक पुलिस में संयुक्त आयुक्त, मीनू चौधरी भी मौजूद थी.
इनके अलावा अपर आयुक्त, अल्का शर्मा; शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के उपायुक्त ए नेदुचेज़ियान; प्रमुख निदेशक पीसी मीना; प्रमुख अभियंता विजय प्रकाश मुख्य अभियंता, पी.के. खंडेलवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. आनंद विहार क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त डॉ. दिलराज कौर ने संयुक्त आयुक्त ट्रैफिक पुलिस के साथ क्षेत्र में ट्रैफिक की आवाजाही का जायजा लिया और क्षेत्र ट्रैफिक की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. निगमायुक्त ने क्षेत्र में वाटर स्प्रिंकलर मशीनों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिये की नियमित रूप से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाये जिससे कुछ हद तक धूल कणों को उड़ने से रोका जा सके.
निगमायुक्त ने बताया कि दिल्ली में वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है और प्रदूषण बढ़ने की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. उन्होंने निर्देश दिये कि क्षेत्र में धूल नियंत्रण के लिए एंटी स्मॉग गन का उचित प्रयोग किया जाये. डॉ. दिलराज कौर साथ निर्माण /ध्वस्त स्थल पर पानी के छिड़काव की उचित व्यवस्था की जाये साथ ही कोई भी गाड़ी जो निर्माण स्थल और ध्वस्तीकरण स्थल से आ रही हो उसमें लदी सामग्री पूरी तरह से ढकी होनी चाहिए.