नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने बदरपुर खादर गांव में जाकर वहां के निवासियों की समस्याएं सुनी. यहां गांव में प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत निर्मित उच्चतर विद्यालय में एक पंचायत का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी के अतिरिक्त शिक्षा विभाग उपनिदेशक रजिया बेगम, निगम पार्षद बृजेश सिंह, मास्टर सत्यपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिवेदी, डॉ यूके चौधरी, गांव सुधार समिति से सरफराज अहमद, महावीर सुरेश चौधरी, त्रिलोचन, दिनेश अजवान, शशि शेखर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
इस मौके पर गांव के लोगों ने बिजली के कनेक्शन, राशन कार्ड न बनने, गांव में आवागमन के लिए सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था, पानी की निकासी, मातृ शिशु कल्याण केंद्र जैसी समस्याएं उठाईं. इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने स्कूल में साइंस की पढ़ाई न होने और साइंस लैब के अभाव के मुद्दे के साथ ही खेल के मैदान की आवश्यकता की ओर मनोज तिवारी का ध्यान आकर्षित कराया.
यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, बताया भ्रष्टाचार का मुखिया
इन समस्याएं को सुनने के बाद गांव वालों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, संवैधानिक दायरे में जिन भी समस्याओं का समाधान संभव होगा, मैं उनके निदान के लिए उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिलकर सहयोग करने की बात करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं आप सभी की समस्याओं का निदान कराने के लिए संकल्पित हूं उसके लिए सभी प्रयास करुंगा.
यह भी पढ़ें-सांसद मनोज तिवारी ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी के निर्माण कार्य का निरीक्षण