नई दिल्ली: सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन करने की तैयारियां तेजी से देखी जा रही हैं. ईस्ट दिल्ली में 26 सितंबर को कृष्णा नगर में जागरुकता रैली निकाली जाएगी. इस रैली में एनजीओ,आरडब्ल्यूए और दो हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे शामिल होंगे. इस रैली के जरिए लोगों को प्लास्टिक रीयूज,रीसाइकिल, रिड्यूस करने की अपील की जाएगी.
बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के दिल्ली प्रदेश के सह प्रभारी डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि 26 सितम्बर को सुबह 9:00 बजे लाजपत राय चौक, कृष्णा नगर से प्लास्टिक मुक्त दिल्ली अभियान जागरूक रैली निकाली जाएगी. इस रैली को पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
अनिल गोयल ने बताया कि मेन्स हेल्थ सोसाइटी की ओर से आयोजित इस रैली के माध्यम से दिल्ली वासियों से अपील की जाएगी कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने में सहयोग दें.
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने की अपील को पूरा करने के लिए आम लोगों को केंद्र सरकार का सहयोग करना चाहिए. इस सहयोग के बिना किसी संकल्प को पूरा करना संभव नहीं होगा.
डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि 26 सितंबर को आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए कृष्णा नगर क्षेत्र की अलग-अलग कॉलोनियों के लोग और स्कूलों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की जा रही है.