नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से भारत विकास परिषद गैरिटन मयूर विहार को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया है.
भारत विकास परिषद ग्रेटर मयूर विहार के पदाधिकारी ने बताया कि भारत विकास परिषद ग्रेटर मयूर विहार की तरफ से लगातार लोगों को मदद पहुंचाया जा रहा है. परिषद ने गौतम गंभीर से दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मांगा था. गौतम गंभीर ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा दिए. इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का फायदा भारत विकास परिषद ग्रेटर मयूर विहार से जुड़े परिवारों को मिलेगा.
पदाधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा भी गौतम गंभीर से कहीं जरूरत के सामान की मांग की गई है. जिसे जल्द उपलब्ध कराने का गौतम गंभीर ने वादा किया है. बता दें कि क्षेत्र के लोगों के लिए गौतम गंभीर की तरफ से ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराया जा रहा है.