ETV Bharat / state

गाजियाबाद में चौंकाने वाला मामला, बंदर ने लगाई घर में आग - monkey set fire to a house

गाजियाबाद में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बंदर ने घर में आग लगा दी. इस वजह से पीड़ित को भारी नुक्सान हुआ है. जानिए क्या है पूरा मामला...

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/15-December-2022/del-gzb-01-aag-vis-dlc10020mp4_15122022153707_1512f_1671098827_362.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/15-December-2022/del-gzb-01-aag-vis-dlc10020mp4_15122022153707_1512f_1671098827_362.jpg
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 6:06 PM IST

गाजियाबाद में बंदर ने लगाई घर में आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बंदर ने एक घर में आग लगा दी. यहां एक घर में चूल्हा जल रहा था और बंदर अचानक छत के रास्ते बंदर चूल्हे के पास पहुंच गया. बंदर ने वहां से जलती हुई लकड़ी उठाकर इधर-उधर फेंक दी, जिसके बाद घर में भयंकर आग लग गई.

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के जटवाड़ा इलाके का है, जहां पर एक मकान में से लोगों ने धुआं उठते देखा. इसके बाद तुरंत लोग अपने-अपने घरों में से बाल्टी में पानी भरकर लेकर आने लगे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की. इस बीच काफी ज्यादा आग लग चुकी थी और घर का काफी सामान जल गया था. दमकल को भी सूचना दी गई.

मौके पर दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने का कारण काफी हैरानी भरा है. यह आग किसी शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी, बल्कि इस आग को एक बंदर ने लगाया है. जो भी यह बात सुन रहा है, वह हैरान है.

परिवार के मुताबिक, घर की छत के रास्ते बंदर उस ऊपरी कमरे में आ गया जहां चूल्हा जल रहा था. चूल्हा मिटटी का था और उसी में जल रही लकड़ियों को बंदर ने उठाया और इधर उधर फेंकना शुरू कर दिया. जलती हुई लकड़ी जब फोल्डिंग और पलंग पर गिरीं तो आग पकड़ ली. पास में सिलेंडर भी रखा था.

ये भी पढ़ें: यूपी की ऐसी जेल जहां कैदी बन रहे बेकर, गाजियाबाद जिला जेल की बेकरी में तैयार कर रहे बिस्किट

सिलेंडर में आग लगने में हो सकता था भयनकर हादसा

परिवार के सदस्य अभिषेक ने बताया कि उस कमरे में सिलेंडर भी रखे हुए थे. अगर सिलेंडर में आग लग जाती है तो और ज्यादा भयंकर हादसा हो सकता था. आसपास की बिल्डिंग को भी सिलेंडर फटने से नुकसान हो सकता था, लेकिन लोगों ने सूझबूझ दिखाई और वक्त रहते ही आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया.

वहीं, दमकल को भी समय पर सूचना दे दी गई. जटवाड़ा इलाका काफी ज्यादा कन्जेस्टेड गलियों वाला इलाका है, जहां पर दमकल को भी पहुंचने में काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद में बंदर ने लगाई घर में आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बंदर ने एक घर में आग लगा दी. यहां एक घर में चूल्हा जल रहा था और बंदर अचानक छत के रास्ते बंदर चूल्हे के पास पहुंच गया. बंदर ने वहां से जलती हुई लकड़ी उठाकर इधर-उधर फेंक दी, जिसके बाद घर में भयंकर आग लग गई.

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के जटवाड़ा इलाके का है, जहां पर एक मकान में से लोगों ने धुआं उठते देखा. इसके बाद तुरंत लोग अपने-अपने घरों में से बाल्टी में पानी भरकर लेकर आने लगे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की. इस बीच काफी ज्यादा आग लग चुकी थी और घर का काफी सामान जल गया था. दमकल को भी सूचना दी गई.

मौके पर दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने का कारण काफी हैरानी भरा है. यह आग किसी शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी, बल्कि इस आग को एक बंदर ने लगाया है. जो भी यह बात सुन रहा है, वह हैरान है.

परिवार के मुताबिक, घर की छत के रास्ते बंदर उस ऊपरी कमरे में आ गया जहां चूल्हा जल रहा था. चूल्हा मिटटी का था और उसी में जल रही लकड़ियों को बंदर ने उठाया और इधर उधर फेंकना शुरू कर दिया. जलती हुई लकड़ी जब फोल्डिंग और पलंग पर गिरीं तो आग पकड़ ली. पास में सिलेंडर भी रखा था.

ये भी पढ़ें: यूपी की ऐसी जेल जहां कैदी बन रहे बेकर, गाजियाबाद जिला जेल की बेकरी में तैयार कर रहे बिस्किट

सिलेंडर में आग लगने में हो सकता था भयनकर हादसा

परिवार के सदस्य अभिषेक ने बताया कि उस कमरे में सिलेंडर भी रखे हुए थे. अगर सिलेंडर में आग लग जाती है तो और ज्यादा भयंकर हादसा हो सकता था. आसपास की बिल्डिंग को भी सिलेंडर फटने से नुकसान हो सकता था, लेकिन लोगों ने सूझबूझ दिखाई और वक्त रहते ही आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया.

वहीं, दमकल को भी समय पर सूचना दे दी गई. जटवाड़ा इलाका काफी ज्यादा कन्जेस्टेड गलियों वाला इलाका है, जहां पर दमकल को भी पहुंचने में काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.