ETV Bharat / state

आरोप: एक्सपायरी डेट की दवा बांट रही है ये मोहल्ला क्लिनिक

केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक गरीब लोगों के लिए बनाया था जहां उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, लेकिन इसी क्लिनिक पर आरोप है कि वो एक्सपायरी डेट की दवा दे रही है.

मोहल्ला क्लिनिक
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 9:14 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक गरीब लोगों की जान बचाने के खोला था, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां डॉक्टर ने पीड़ित को एक्सपायरी डेट की दवा दे दी. मामला पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके का है. यहां एक मोहल्ला क्लिनिक है जिसपर आरोप है कि क्लिनिक ने मरीज को एक्सपायरी डेट कि दवाई दे दी.

मोहल्ला क्लिनिक पर एक्सपायरी डेट की दवा बांटने का आरोप

'मोहल्ला क्लिनिक ने दी एक्सपायरी डेट की दवा'
बता दें कि इस मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर सिंपल पर्चे पर दवाई लिख देते हैं. तश्वीरों मे साफ देखा जा सकता है कि पर्चे पर ना तो कोई स्टाम्प है और ना ही ये कागज कोई ऑथोराइज्ड पेपर है. खिचड़ीपुर 6 ब्लॉक कि रहने वाली सरिता नाम कि महिला के बीमार होने पर जब वह मोहल्ला क्लिनिक से दवा लेनी गयी तो उन्होंने एक्सपायरी डेट कि दवा दे दी. बताया जा रहा है कि इस मोहल्ला क्लिनिक को खुले 1 महीने हो चुके हैं लेकिन ये 3 महीने पुरानी दवा दे रहा है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक गरीब लोगों की जान बचाने के खोला था, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां डॉक्टर ने पीड़ित को एक्सपायरी डेट की दवा दे दी. मामला पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके का है. यहां एक मोहल्ला क्लिनिक है जिसपर आरोप है कि क्लिनिक ने मरीज को एक्सपायरी डेट कि दवाई दे दी.

मोहल्ला क्लिनिक पर एक्सपायरी डेट की दवा बांटने का आरोप

'मोहल्ला क्लिनिक ने दी एक्सपायरी डेट की दवा'
बता दें कि इस मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर सिंपल पर्चे पर दवाई लिख देते हैं. तश्वीरों मे साफ देखा जा सकता है कि पर्चे पर ना तो कोई स्टाम्प है और ना ही ये कागज कोई ऑथोराइज्ड पेपर है. खिचड़ीपुर 6 ब्लॉक कि रहने वाली सरिता नाम कि महिला के बीमार होने पर जब वह मोहल्ला क्लिनिक से दवा लेनी गयी तो उन्होंने एक्सपायरी डेट कि दवा दे दी. बताया जा रहा है कि इस मोहल्ला क्लिनिक को खुले 1 महीने हो चुके हैं लेकिन ये 3 महीने पुरानी दवा दे रहा है.

Intro:केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक गरीब लोगो कि जान बचाने के लिए खोला था लेकिन अब वही बाँट रहा है मौत का सामान Body:पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके मे मोहल्ला क्लिनिक बाँट रहा है मौत का सामान खिचड़ीपुर मे जो मोहल्ला क्लिनिक है वो एक्सपायरी डेट कि दवाई दे रहा है और सिंपल पर्चे पर देता है दवा
तश्वीरो मे आप देख सकते हो कि पर्चे मे ना तो कोई स्टाम्प है और ना ही कोई ऑथरिसेड पेपर और उसके बाद बाँट रहा है मौत का सामान |

केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक गरीबो कि बीमारियों को दूर करने के लिए बनाये थे मोहल्ला क्लिनिक लेकिन यहां बीमारियों को दूर करने के लिए दवा नहीं मिल रही यहां मिल रही है एक्सपायरी डेट कि दवाई |

खिचड़ीपुर 6 ब्लॉक कि रहने वाली सरिता नाम कि महिला के बीमार होने पर ज़ब वह मोहल्ला क्लिनिक से दवा लेनी गयी तो उन्होंने दे दी एक्सपायरी डेट कि दवा|

बताया जा रहा है कि इस मोहल्ला क्लिनिक को खुले हुए 1 महीने पहले खुला है और दवा 3 महीने पहले एक्सपायरी डेट कि दवा बाँट रहा है |

बाइट - सरिता पीड़ित

बाइट - सरिता पीड़ित का भाईConclusion:मोहल्ला क्लिनिक बाँट रहा है एक्सपायरी दवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.