नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारी जीत के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार ने कहा कि उपचुनाव में जीत के बाद अब निगम चुनाव 2022 में भी आप तीनों निगम में पूर्ण बहुमत से जीतेगी.
पढ़ें- MCD उपचुनाव: AAP का दबदबा बरकार, BJP साफ! कांग्रेस को संजीवनी
रोहित कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विकास का कार्य किया है, जिसे देखते हुए दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को भारी वोटों से जिताया है.
रोहित कुमार का कहना है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरीके से हार हुई है. बीजेपी 1 सीट भी नहीं जीत पाई है. बीजेपी के भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता ने जवाब दिया है.