नई दिल्ली ग्रेटर नोएडा: हिंडन नदी में मंगलवार को 19 वर्षीय युवती का शव मिला है. युवती का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर ईकोटेक तीन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलकर पंचायतनामा भर और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस द्वारा शव की पहचान कर ली गई है. शव कुलेसरा की रहने वाली 19 वर्षीय युवती का है. युवती 3 दिन पहले अपने घर से सुसाइड नोट छोड़कर गायब हो गई थी. पुलिस को युवती द्वारा आत्महत्या करने की आशंका है.
ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा गांव की 19 वर्षीय युवती शिवानी टीबी की बीमारी से ग्रस्त थी. युवती पिछले तीन दिन से अपने घर से गायब थी. युवती ने घर पर सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था और अचानक से गायब हो गई थी. परिजनों ने इसकी सूचना ईकोटेक तीन थाना पुलिस को दी थी. पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी. मंगलवार को युवती का शव कुलेसरा स्थित हिंडन नदी में पानी में तैरता हुआ मिला.
शिवानी की मां इंदु देवी ने बताया कि 26 अक्टूबर को शिवानी अचानक गायब हो गई थी. जिस दिन शिवानी घर से गायब हुई थी वह घर पर एक पर्ची लिखकर गई थी, जिसमें लिखा था कि मैं जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशान हूं अब मुझे मत ढूंढना. उन्होंने बताया कि वह ब्रेन टीबी की बीमारी से ग्रस्त थी जिसकी वजह से काफी परेशान रहती थी.
ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: बुराड़ी में फ्लैट देखने गई महिला से गैंगरेप, पानी में नशीला पदार्थ मिला वारदात को दिया अंजाम
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: थाना ईकोटेक तीन प्रभारी सुनील कुमार दत्त ने बताया कि 26 अक्टूबर को कुलेसरा में रहने वाली युवती गायब हुई थी. मंगलवार को उसका शव हिंडन नदी में मिला है. उसके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. वह ब्रेन टीबी की बीमारी से ग्रस्त थी. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल युवती के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ईयरफोन लगाकर छत पर टहलते हुए गाना सुनना पड़ा भारी, संतुलन बिगड़ने से तीसरी मंजिल से गिरकर हुई किशोर की मौत