नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार को बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी, जिसके बाद महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हालांकि महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला रंजिश का बताया जा रहा है.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जेबा नाम की महिला को गोली मार दी गई है. महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस के सामने एक व्यक्ति का नाम आया है और उसके कुछ साथियों का पता चला है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. गोली मारने के कारण साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि किसी रंजिश के चलते गोली मारी गई है.
इस मामले में एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं, महिला की हालत फिलहाल खतरे से बाहर जरूर बताई जा रही है. महिला का बयान पुलिस दर्ज करेगी.
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी नागरिक को 6 कारतूस के साथ CISF ने IGI एयरपोर्ट पर दबोचा, दिल्ली से जा रहा था हेलसिंकी
दो दिन में दो क्राइम: आपको बात दें कि मंगलवार को गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में एक मोबाइल शॉप के मालिक को गोली मार दी गई थी, जिसकी मौत हो गई. जाहिर है 2 दिन में लगातार हुए यह दो क्राइम कहीं ना कहीं सवाल खड़े करते हैं. हाल ही में गाजियाबाद में निकाय चुनाव संपन्न हुए हैं. उस बीच काफी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था का दावा भी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं.
इसे भी पढ़ें: शाहदराः लड़की की फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट की अश्लील तस्वीर और नंबर, पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार