ETV Bharat / state

नोएडा में कारोबारी के घर पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, परिवार में दहशत

नोएडा में एक कारोबारी के घर पर बदमाशों द्वारा फायरिंंग करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि इससे परिवार में दहशत का माहौल है.

miscreants opened fire at businessman house
miscreants opened fire at businessman house
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2023, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कारोबारी के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर कारोबारी और आस पड़ोस के लोग जब बाहर निकले, तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. इसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही बदमाशों की पहचान हो पाई है.

फायरिंग शनिवार देर रात की गई, जिसके बाद कारोबारी का परिवार डरा हुआ है. पीड़ित कारोबारी का नाम जोगेंद्र भाटी ने, जिसने पुलिस को बताया कि उसकी अट्टा मार्केट में दुकान है. जब वह परिवार समेत घर पर था, तभी किसी ने घर पर फायरिंग की. फायरिंग से रसोई की खिड़की कां कांच टूटा, जिसके बाद वह और उसके घर के अन्य सदस्य बाहर निकले. उसने कहा कि उसकी शहर में किसी से रंजिश नहीं है.

बताया गया कि घटनास्थल से कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही कहा जा रहा है कि गोली पिस्टल से चलाई गई है. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जा सके.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कारोबारी के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर कारोबारी और आस पड़ोस के लोग जब बाहर निकले, तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. इसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही बदमाशों की पहचान हो पाई है.

फायरिंग शनिवार देर रात की गई, जिसके बाद कारोबारी का परिवार डरा हुआ है. पीड़ित कारोबारी का नाम जोगेंद्र भाटी ने, जिसने पुलिस को बताया कि उसकी अट्टा मार्केट में दुकान है. जब वह परिवार समेत घर पर था, तभी किसी ने घर पर फायरिंग की. फायरिंग से रसोई की खिड़की कां कांच टूटा, जिसके बाद वह और उसके घर के अन्य सदस्य बाहर निकले. उसने कहा कि उसकी शहर में किसी से रंजिश नहीं है.

बताया गया कि घटनास्थल से कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही कहा जा रहा है कि गोली पिस्टल से चलाई गई है. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: प्रगति मैदान टनल लूट मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट, दो बदमाश अभी भी फरार

यह भी पढ़ें-किराए मांगने से तंग आकर दो युवक ने की मकान मालिक की हत्या, दोनों गिरफ्तार,गला दबाकर उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.