नई दिल्ली /गाजियाबाद: गाजियाबाद में अपराधियों ने एक बीटेक की छात्रा के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना उस समय हुई जब छात्रा ऑटो में अपनी सहेली के साथ जा रही थी. इस दौरान दो बाइक सवारों ने छात्रा से उसका मोबाइल छिनने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से गिराकर कुछ दूर तक घसीटा जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें :Murder In Delhi: दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
मामला गाजियाबाद और हापुड़ के बीच का है जहां पर बीटेक की छात्रा के साथ बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. वह ऑटो से अपनी सहेली के साथ जा रही थी. वह कॉर्नर पर बैठी हुई थी. इसी दौरान दो बदमाश बाइक पर आए और उन्होंने छात्रा का मोबाइल छीनने की कोशिश की. इस क्रम में उन्होंने छात्रा को घसीट लिया जिससे वह नीचे गिर गई और वह बुरी तरह घायल हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा को गंभीर चोंटे आई है. हादसा उस समय हुआ जब छात्र क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्थित अपने कॉलेज से हापुड़ की तरफ जा रही थी. डासना फ्लाईओवर के पास वारदात को अंजाम दिया गया.
वारदात के बाद पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने हापुड़ में रहने वाले छात्रा के परिवार वालों को बुलाया. थोड़ा होश में आने पर उसकी निशानदेही और उसके परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं छात्रा की हालत गंभीर है. उसका परिवार अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है.