नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है एक गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने अक्षरधाम मंदिर के पास ट्रैप लगाया था.
इस दौरान पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. लेकिन कार सवार बदमाश भागने में कामयाब रहें.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास सक्रिय एक गैंग लोगों को सवारी के बहाने कार में बिठाता और उनके साथ लूटपाट कर कार से फरार हो जाता हैं.
पुलिस ने लगाया था ट्रैप
गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के आसपास ट्रैप लगाया था. इस दौरान करीब 10.45 बजे पुलिस की नजर एक व्हॉइट कार पर पड़ी जिसमें सवारी को बिठाया जा रहा था.
बदमाश भागने में कामयाब
पुलिसकर्मी ने जब कार में सवारी बिठा रहे लोगों से पूछताछ करनी चाही, तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे.
जवाबी करवाई में पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा करते हुए फायरिंग की. लेकिन कार सवार भागने में कामयाब रहें.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
बहरहाल पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
इस मुठभेड़ ने पुलिस की कार्य कुशलता पर सवाल खड़ा कर दिया है. आखिर ट्रैप लगाने के बावजूद बदमाश कैसे फरार हो गया.