ETV Bharat / state

गाजियाबाद: तिहाड़ से छूटे बदमाश ने की Mobile Snatching, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस से इलाके में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान दो अपराधियों से मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों बदमाशों को पुलिस ने (Police encounter with miscreants) गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से लूटे गये दो मोबाइल फोन, तमंचे और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

गाजियाबाद में अपराध की घटना
गाजियाबाद में अपराध की घटना
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 11:54 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों की रोकथाम को मद्देनजर रखते हुए इलाके में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा चैकिंग के लिए रोका गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस को जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग कर दी. बदमाश सर्विस रोड की तरफ पुलिस टीम पर फायर (Police encounter with miscreants) कर तेज रफ्तार से भाग गए. पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस ने सर्विस रोड पर बदमाशों को घेरने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फिर फायरिंग की और तमंचा लोड करने का प्रयास किया.

इस दौरान आत्मरक्षा के दौरान पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. बदमाश वारिश उर्फ रिहान के दाहिने पैर में गोली लगी. दोनों बदमाश को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. रेहान उर्फ बारिश दिल्ली का रहने वाला है. जबकि दूसरा बदमाश रोहन उर्फ रोहित गाजियाबाद के नंदराम का निवासी है.

क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद पूनम मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार शाम बदमाशों ने मोहन नगर इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों की धरपकड़ के लिए थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कराई जा रही थी. चेकिंग के दौरान करहेड़ा मोड पर पुलिस द्वारा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया. तब मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायर करने का प्रयास किया.

गाजियाबाद में अपराध की घटना

सीओ पुनम मिश्रा के मुताबिक बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई. इस दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया जा रहा था. आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही के दौरान एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. बदमाशों के कब्जे से लूटे गये दो मोबाइल फोन, दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस और जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक फरार

जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाशों ने शुक्रवार शाम मोटरसाइकिल से साहिबाबाद क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था. घटना को लेकर साहिबाबाद थाने में मामला दर्ज है. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश सड़कों पर मोबाइल लूटकर बेचते थे. वारिश उर्फ रेहान दिल्ली तिहाड़ जेल में लूट के मुकदमे में सजा काट चुका है. अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. दोनों बदमाशों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों की रोकथाम को मद्देनजर रखते हुए इलाके में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा चैकिंग के लिए रोका गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस को जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग कर दी. बदमाश सर्विस रोड की तरफ पुलिस टीम पर फायर (Police encounter with miscreants) कर तेज रफ्तार से भाग गए. पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस ने सर्विस रोड पर बदमाशों को घेरने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फिर फायरिंग की और तमंचा लोड करने का प्रयास किया.

इस दौरान आत्मरक्षा के दौरान पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. बदमाश वारिश उर्फ रिहान के दाहिने पैर में गोली लगी. दोनों बदमाश को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. रेहान उर्फ बारिश दिल्ली का रहने वाला है. जबकि दूसरा बदमाश रोहन उर्फ रोहित गाजियाबाद के नंदराम का निवासी है.

क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद पूनम मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार शाम बदमाशों ने मोहन नगर इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों की धरपकड़ के लिए थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कराई जा रही थी. चेकिंग के दौरान करहेड़ा मोड पर पुलिस द्वारा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया. तब मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायर करने का प्रयास किया.

गाजियाबाद में अपराध की घटना

सीओ पुनम मिश्रा के मुताबिक बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई. इस दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया जा रहा था. आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही के दौरान एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. बदमाशों के कब्जे से लूटे गये दो मोबाइल फोन, दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस और जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक फरार

जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाशों ने शुक्रवार शाम मोटरसाइकिल से साहिबाबाद क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था. घटना को लेकर साहिबाबाद थाने में मामला दर्ज है. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश सड़कों पर मोबाइल लूटकर बेचते थे. वारिश उर्फ रेहान दिल्ली तिहाड़ जेल में लूट के मुकदमे में सजा काट चुका है. अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. दोनों बदमाशों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.