नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में बाइक सवार बदमाश ने महिला का पर्स छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला पर्स नहीं छोड़ा तो बाइक सवार ने उसे काफी दूर तक घसीटा. इस दौरान महिला के शोर मचाने पर आस-पास मौजूद लोगों ने बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. प्रीत विहार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही महिला का पर्स और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. बताया गया कि महिला मेट्रो अस्पताल में पेशे से नर्स है.
डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे की पहचान मधु विहार जेजे कैंट निवासी 26 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि दोपहर के वक्त मेट्रो अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ पूजा अस्पताल से अपने घर की ओर जा रही थी. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि मधु विहार इलाके के डेजर्ट कैंप का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें-ATM काटकर चोरी करने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाश गिरफ्तार
आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि पुलिस ने उसे पकड़कर बहुत मारा. वह स्मैक और गांजा का आदी भी है. इसके अलावा वह पूर्वी जिले के कल्याणपुरी में दर्ज स्नैचिंग के एक मामले में भी शामिल पाया गया है. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी अब तक कितने आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने 4 मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार, दो हजार मोबाइल भेज चुके हैं नेपाल