ETV Bharat / state

नोएडाः नाबालिग ने प्रेमी के साथ मिलकर की पिता की हत्या, बेटी के रिश्ते से था ऐतराज - प्रेमी के साथ मिलकर की पिता की हत्या

ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में पंचम सिंह नामक मजदूर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मृतक की नाबालिग बेटी और उसके प्रमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पंचम सिंह को बेटी के रिश्ते से ऐतराज था.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/12-January-2023/17470058_525_17470058_1673542433229.png
17470058
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में दो दिन पहले एक मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने गुरुवार शाम मामले का खुलासा करते हुए मृतक की नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने ही मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी नाबालिग बेटी को अभिरक्षा में लिया है. जबकि, उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

दरअसल, जेवर निवासी पंचम सिंह का 10 जनवरी को घर से कुछ दूरी परशव मिला था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. गुरुवार को पंचम सिंह की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने काना गढ़ी रोड सीएससी जेवर के पास से जेवर निवासी हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल लोहे की रोड़ (सब्बल), आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद कर लिए.

पुलिस ने बताया कि हरेंद्र और पंचम सिंह की नाबालिग बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका पंचम सिंह विरोध करता था. इसी बात को लेकर पंचम सिंह की नाबालिक बेटी और उसके प्रेमी हरेंद्र ने पंचम सिंह की हत्या का षड्यंत्र रचा और 10 जनवरी की रात जब पंचम सिंह अपने मोबाइल फोन को अपने मित्र रमेश चंद्र के घर चार्जिंग पर लगा कर घर वापस लौट रहा था, तभी हरेंद्र ने लोहे के सब्बल से पंचम सिंह पर हमला कर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद मृतक की पुत्री और आरोपी प्रेमी हरेंद्र ने शव को छिपाने के लिए खाली पड़े प्लॉट की बाउंड्री में फेंक दिया. सुबह लोगों ने वहां पर शव को देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने बताया कि पंचम सिंह की पत्नी की 15 दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः AATS टीम ने 20 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में दो दिन पहले एक मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने गुरुवार शाम मामले का खुलासा करते हुए मृतक की नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने ही मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी नाबालिग बेटी को अभिरक्षा में लिया है. जबकि, उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

दरअसल, जेवर निवासी पंचम सिंह का 10 जनवरी को घर से कुछ दूरी परशव मिला था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. गुरुवार को पंचम सिंह की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने काना गढ़ी रोड सीएससी जेवर के पास से जेवर निवासी हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल लोहे की रोड़ (सब्बल), आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद कर लिए.

पुलिस ने बताया कि हरेंद्र और पंचम सिंह की नाबालिग बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका पंचम सिंह विरोध करता था. इसी बात को लेकर पंचम सिंह की नाबालिक बेटी और उसके प्रेमी हरेंद्र ने पंचम सिंह की हत्या का षड्यंत्र रचा और 10 जनवरी की रात जब पंचम सिंह अपने मोबाइल फोन को अपने मित्र रमेश चंद्र के घर चार्जिंग पर लगा कर घर वापस लौट रहा था, तभी हरेंद्र ने लोहे के सब्बल से पंचम सिंह पर हमला कर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद मृतक की पुत्री और आरोपी प्रेमी हरेंद्र ने शव को छिपाने के लिए खाली पड़े प्लॉट की बाउंड्री में फेंक दिया. सुबह लोगों ने वहां पर शव को देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने बताया कि पंचम सिंह की पत्नी की 15 दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः AATS टीम ने 20 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.