नई दिल्ली: कंधा टच होने से नाराज 15 साल के नाबालिग लड़के ने सीलमपुर में अपने साथियों के साथ मिलकर 14 साल के लड़के की जमकर पिटाई कर दी. नाबालिग लड़का जब भागने की कोशिश कर रहा था तो आरोपी लड़कों ने उस पर धारदार वस्तु से हमला कर दिया और फरार हो गए. सीलमपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली की एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी ने बताया कि मंगलवार करीब 12:00 बजे 14 साल का लड़का वेलकम इलाके के लोहा मार्केट, रामलीला पार्क के पास से जा रहा था. इसी दौरान उसका कंधा 15 साल के एक लड़के से टकरा गया. इस पर गुस्साए 15 वर्षीय लड़के ने अपने दो साथियों को बुलाया और 14 वर्षीय लड़का के साथ जमकर मारपीट की. जब 14 वर्षीय लड़का भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया और फरार हो गए. घायल लड़के को शास्त्री पार्क इलाके के जग प्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची सीलमपुर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एडिश्नल डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घायल लड़के की हालत खतरे से बाहर है और इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
शातिर चोर गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चुराया गया हीरे और सोने ज्वेलरी, लैपटॉप और बाइक बरामद की गई है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि आरोपी की पहचान 31 वर्षीय मुकेश सहनी के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 21 मई को शशि गार्डन में रहने वाले आमेर खान परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने गए थे. 22 मई को घर लौटे तो उनके घर पर लगा ताला टूटा था. अलमीरा में रखा 1 डियोमंड सेट, 2 डायमंड रिंग्स, 4 सोने की चूड़ियां, 2 गोल्ड टॉप्स, 1 लैपटॉप और 1,25,000 रुपए गायब था. शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
शाहदरा पुलिस ने स्नेचर को किया गिरफ्तार
एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार गांधीनगर में आने जाने वाले लोगों का गला चोक कर लूटपाट में शामिल एक बदमाश को शाहदरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है. डीसीपी रोहित कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कैलाश नगर निवासी 22 वर्षीय अरमान के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि 6 मई को शिकायतकर्ता विशाल उर्फ टिटू निवासी अजीत नगर ने पीसीआर कॉल कर रिपोर्ट दी कि उस रात लगभग 8:45 बजे वह कपड़े पर प्रिंटिंग का डिजाइन पूरा करवाकर अपने कारखाने से लौट रहे थे. इसी दौरान गांधी नगर के पास दो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसका मोबाइल फोन व 5400 रुपये लूट लिए. मामले की शिकायत के बाद शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई.
ये भी पढ़ें: Robbery Case: दो मुख्य गवाह आरोपी को नहीं पहचान पाया, तीस हजारी कोर्ट ने डकैती के आरोपी को दी जमानत