ETV Bharat / state

नोएडा: गृह मंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर को वर्ष 2023 के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 11:55 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 2:04 PM IST

गृह मंत्रालय की तरफ से गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह को वर्ष 2023 के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.

गृह मंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर को वर्ष 2023 के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित
गृह मंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर को वर्ष 2023 के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2023 के लिए 'उत्कृष्ट सेवा' पदक से सम्मानित किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा साझा की गई एक सूची के अनुसार, गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा सराहनीय सेवा की घोषणा 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर की गई. 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने 2022 में गौतम बौद्ध नगर के दूसरे पुलिस आयुक्त के रूप में पदभार संभाला.

इससे पूर्व उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक, प्रधान मंत्री द्वारा सिल्वर बैटन, यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक और अतीत में डीजीपी के प्रशस्ति डिस्क (प्लैटिनम, गोल्ड और सिल्वर) से सम्मानित किया गया है. 49 वर्षीय आईपीएस अधिकारी के पास बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में डिग्री और समाजशास्त्र में एमए है. वहीं गौतमबुद्ध नगर जनपद में अन्य पुरस्कार पाने वालों मे एसीपी रजनीश वर्मा समेत 17 पुलिसकर्मी सम्मानित हुए हैं.

गौतमबुद्ध नगर की दूसरी कमिश्नर हैं लक्ष्मी सिंह

जनपद गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात होने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई की. आईजीआरएस के जरिए आम आदमी की समस्या का समाधान करने में गौतम बुद्ध नगर पुलिस यूपी में टॉप पर है. उन्होंने गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को कुर्क कर उनकी कमर तोड़ी. श्रीमती लक्ष्मी सिंह अपने कार्यकाल के समय कई जनपदों में सेवाएं दे चुकी है. इससे पहले वह वाराणसी, चित्रकूट, गोंडा, फर्रुखाबाद, बागपत और बुलंदशहर में बतौर एसपी और एसपी के रूप में कार्य कर चुकी हैं. उनकी गिनती उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार अफसर में होती है. नोएडा पुलिस कमिश्नर से पहले वह लखनऊ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक थीं. वह मेरठ की डीआईजी भी रह चुकी हैं. खास बात यह है कि पहली बार गौतम बुद्ध नगर जिले की कमान किसी महिला आईपीएस अधिकारी के हाथों में है.

गृह मंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर को वर्ष 2023 के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित
गृह मंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर को वर्ष 2023 के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित

एसीपी रजनीश वर्मा समेत 17 पुलिसकर्मी सम्मानित

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मे तैनात एसीपी रजनीश वर्मा समेत 17 पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया. पुलिस विभाग में रहते हुए सराहनीय कार्यों के चलते इन्हें सम्मान मिला है. जिन 17 पुलिसकर्मियों को इसमें शामिल किया गया है, उनमें 49वीं वाहिनी पीएसी के भी चार पुलिसकर्मी शामिल हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा सेवा अभिलेख व शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिह्न देने का एलान कर दिया गया. नोएडा जोन के एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा को शौर्य के आधार पर डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न मिला है.

वहीं शौर्य के आधार पर सिल्वर प्रशंसा चिह्न एसीपी अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर सनत कुमार, सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद शमशाद, महिला आरक्षी शैलेश कुंतल, प्रियंका अरोड़ा और सिपाही अमित कुमार को दिया गया है.

सेवा अभिलेख के आधार पर डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिह्न हेड कांस्टेबल सुंदरपाल, सिल्वर प्रशंसा चिह्न सब इंस्पेक्टर उमाकांत तिवारी व लिपिक सुनील गुलाटी को मिला है. 49वीं वाहिनी पीएसी में तैनात चार पुलिसकर्मियों रामकुमार, बिजेंद्र सिंह, अरविंद्र कुमार व बीरेंद्र सिंह को भी डीजीपी का सिल्वर प्रशंसा चिह्न मिला है.

ये भी पढ़ें: देश के शूरवीरों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2023 के लिए 'उत्कृष्ट सेवा' पदक से सम्मानित किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा साझा की गई एक सूची के अनुसार, गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा सराहनीय सेवा की घोषणा 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर की गई. 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने 2022 में गौतम बौद्ध नगर के दूसरे पुलिस आयुक्त के रूप में पदभार संभाला.

इससे पूर्व उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक, प्रधान मंत्री द्वारा सिल्वर बैटन, यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक और अतीत में डीजीपी के प्रशस्ति डिस्क (प्लैटिनम, गोल्ड और सिल्वर) से सम्मानित किया गया है. 49 वर्षीय आईपीएस अधिकारी के पास बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में डिग्री और समाजशास्त्र में एमए है. वहीं गौतमबुद्ध नगर जनपद में अन्य पुरस्कार पाने वालों मे एसीपी रजनीश वर्मा समेत 17 पुलिसकर्मी सम्मानित हुए हैं.

गौतमबुद्ध नगर की दूसरी कमिश्नर हैं लक्ष्मी सिंह

जनपद गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात होने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई की. आईजीआरएस के जरिए आम आदमी की समस्या का समाधान करने में गौतम बुद्ध नगर पुलिस यूपी में टॉप पर है. उन्होंने गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को कुर्क कर उनकी कमर तोड़ी. श्रीमती लक्ष्मी सिंह अपने कार्यकाल के समय कई जनपदों में सेवाएं दे चुकी है. इससे पहले वह वाराणसी, चित्रकूट, गोंडा, फर्रुखाबाद, बागपत और बुलंदशहर में बतौर एसपी और एसपी के रूप में कार्य कर चुकी हैं. उनकी गिनती उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार अफसर में होती है. नोएडा पुलिस कमिश्नर से पहले वह लखनऊ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक थीं. वह मेरठ की डीआईजी भी रह चुकी हैं. खास बात यह है कि पहली बार गौतम बुद्ध नगर जिले की कमान किसी महिला आईपीएस अधिकारी के हाथों में है.

गृह मंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर को वर्ष 2023 के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित
गृह मंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर को वर्ष 2023 के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित

एसीपी रजनीश वर्मा समेत 17 पुलिसकर्मी सम्मानित

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मे तैनात एसीपी रजनीश वर्मा समेत 17 पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया. पुलिस विभाग में रहते हुए सराहनीय कार्यों के चलते इन्हें सम्मान मिला है. जिन 17 पुलिसकर्मियों को इसमें शामिल किया गया है, उनमें 49वीं वाहिनी पीएसी के भी चार पुलिसकर्मी शामिल हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा सेवा अभिलेख व शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिह्न देने का एलान कर दिया गया. नोएडा जोन के एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा को शौर्य के आधार पर डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न मिला है.

वहीं शौर्य के आधार पर सिल्वर प्रशंसा चिह्न एसीपी अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर सनत कुमार, सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद शमशाद, महिला आरक्षी शैलेश कुंतल, प्रियंका अरोड़ा और सिपाही अमित कुमार को दिया गया है.

सेवा अभिलेख के आधार पर डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिह्न हेड कांस्टेबल सुंदरपाल, सिल्वर प्रशंसा चिह्न सब इंस्पेक्टर उमाकांत तिवारी व लिपिक सुनील गुलाटी को मिला है. 49वीं वाहिनी पीएसी में तैनात चार पुलिसकर्मियों रामकुमार, बिजेंद्र सिंह, अरविंद्र कुमार व बीरेंद्र सिंह को भी डीजीपी का सिल्वर प्रशंसा चिह्न मिला है.

ये भी पढ़ें: देश के शूरवीरों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

Last Updated : Aug 15, 2023, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.