ETV Bharat / state

नोएडाः योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाने पहुंचे मंत्री बृजेश सिंह, व्यापारियों ने रखी अपनी समस्याएं - मंत्री बृजेश सिंह व्यापारियों से नोएडा में मिले

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर नोएडा के प्रभारी और मंत्री बृजेश सिंह सेक्टर छह स्थित एनईए पहुंचे. वहां वे व्यापारियों से मुलाकात की. इस दौरान व्यापारियों ने उन्हें अपना समस्याओं के बारे में बताया. मंत्री ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 10:59 PM IST

व्यापारियों से मिलते मंत्री बृजेश सिंह

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए जिला प्रभारी और मंत्री बृजेश सिंह आज नोएडा के सेक्टर छह स्थित एनईए पहुंचे. इससे पहले कि वह अपनी उपलब्धियां गिना पाते, उद्यमियों ने उनके सामने शिकायतों का पिटारा खोल डाला. तब प्रभारी मंत्री को कहना पड़ा कि समस्या का निदान कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी.

अफसरशाही के कारण नोएडा में उद्योग चलाना कितना दुष्कर हो चुका है, इसकी बानगी उद्यमियों और प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह के बीच हुई बैठक में देखने को मिला. जब उद्यमियों ने अपनी समस्याओं का पिटारा खोलते हुए बताया कि उन्हें किस प्रकार से और किस मुश्किल से गुजरना पड़ रहा है? उद्यमियों ने बिजली विभाग की तानाशाही और फायर एनओसी के नाम उत्पीड़न, इंडस्ट्रियल रॉ मैटेरियल के लिए बाजार का न होना और अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया.

ये भी पढे़ंः कबड्डी प्लेयर से मुक्केबाज बनीं स्वीटी बूरा ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में चीन की वांग लीना को दी मात

प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की नीतियों के संबंध में हमारे उद्यमी को दी जाने वाली समस्त सरकारी सुविधाओं के संबंध में यदि कोई भी अधिकारी इनके बीच में आएगा तो उसकी भाषा में मैं उसका जवाब देना जानता हूं. आपने भी निर्भीक और निर्भय होकर काम कीजिए. आपके साथ के बिना उत्तर प्रदेश का विकास संभव नहीं है. उन्होंने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि वह दोबारा आएंगे और लोगों ने जो समस्या उनके समक्ष रखी है, उसका निदान कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ेंः Women's World Boxing Championship 2023 : नीतू घणघस बनीं वर्ल्ड चैंपियन, 48 किलो वर्ग में जीता गोल्ड मेडल

व्यापारियों से मिलते मंत्री बृजेश सिंह

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए जिला प्रभारी और मंत्री बृजेश सिंह आज नोएडा के सेक्टर छह स्थित एनईए पहुंचे. इससे पहले कि वह अपनी उपलब्धियां गिना पाते, उद्यमियों ने उनके सामने शिकायतों का पिटारा खोल डाला. तब प्रभारी मंत्री को कहना पड़ा कि समस्या का निदान कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी.

अफसरशाही के कारण नोएडा में उद्योग चलाना कितना दुष्कर हो चुका है, इसकी बानगी उद्यमियों और प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह के बीच हुई बैठक में देखने को मिला. जब उद्यमियों ने अपनी समस्याओं का पिटारा खोलते हुए बताया कि उन्हें किस प्रकार से और किस मुश्किल से गुजरना पड़ रहा है? उद्यमियों ने बिजली विभाग की तानाशाही और फायर एनओसी के नाम उत्पीड़न, इंडस्ट्रियल रॉ मैटेरियल के लिए बाजार का न होना और अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया.

ये भी पढे़ंः कबड्डी प्लेयर से मुक्केबाज बनीं स्वीटी बूरा ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में चीन की वांग लीना को दी मात

प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की नीतियों के संबंध में हमारे उद्यमी को दी जाने वाली समस्त सरकारी सुविधाओं के संबंध में यदि कोई भी अधिकारी इनके बीच में आएगा तो उसकी भाषा में मैं उसका जवाब देना जानता हूं. आपने भी निर्भीक और निर्भय होकर काम कीजिए. आपके साथ के बिना उत्तर प्रदेश का विकास संभव नहीं है. उन्होंने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि वह दोबारा आएंगे और लोगों ने जो समस्या उनके समक्ष रखी है, उसका निदान कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ेंः Women's World Boxing Championship 2023 : नीतू घणघस बनीं वर्ल्ड चैंपियन, 48 किलो वर्ग में जीता गोल्ड मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.