नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लाउडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संस्था के अलावा कई लोग अपने स्तर पर भी लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली को पीएम केयर फंड से मिले 900 से ज्यादा वेंटिलेटर
करीब 400 लोगों को किया राशन किट वितरण
निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि श्री प्रणम्यगुरु भक्त परिवार के सदस्य ऋषभ जैन के प्रयास से परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से क्षेत्र के करीब 400 जरूरतमंदों में राशन किट का वितरण किया गया है.
श्याम सुंदर अग्रवाल और उनकी टीम ने राशन वितरण में परिवारों को पांच किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो चीनी, 250 ग्राम चाय, 100-100 ग्राम हल्दी, मिर्च, धनिया तथा 500 ग्राम तेल दिया गया.
इस कार्य में मुख्य रूप से ऋषभ जैन, सीमा जैन, जिनेश जैन, नीलम जैन, अमित जैन, अर्चना जैन, पंकज जैन, योगिता जैन, सतेंद्र जैन, संजय जैन, राजेश जैन, अमन गुप्ता, संजीव जैन तथा समस्त श्री प्रणम्य गुरुभक्त सदस्यों ने आर्थिक रूप से सहयोग किया.