ETV Bharat / state

अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद रेयान प्रबंधक कमेटी एवं अभिभावकों के बीच बैठक, स्कूल प्रबंधक समिति से मांगा लिखित जवाब - Meeting between Ryan management committee

रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों से धोखाधड़ी, लूट एवं भ्रष्टाचार के आरोप हैं. अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक की मध्यस्थता में अभिभावकों एवं रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक कमेटी के साथ बैठक हुई. इसमें स्कूल प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से दो दिन में लिखित जवाब मांगा गया है. (Allegations of fraud and corruption regarding school admission in Noida)

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/15-December-2022/delgbn01meetingvisdl10016_15122022202746_1512f_1671116266_745.jpg
17217749
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों से धोखाधड़ी, लूट एवं भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले हुए अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक की मध्यस्थता में अभिभावकों एवं रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक कमेटी के साथ बैठक हुई. इसमें स्कूल प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से 2 दिन में लिखित जवाब मांगा गया है. (Allegations of fraud and corruption regarding school admission in Noida)

अभिभावक सुंदर प्रजापति ने बताया कि रेयान स्कूल ने अभिभावकों के साथ दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर धोखाधड़ी, लूट एवं भ्रष्टाचार किया है, जिसके समाधान की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से हम लोग आंदोलनरत हैं. उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई. तब अभिभावकों ने करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में अर्धनग्न होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया, जिसके तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में उनके दफ्तर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी एवं अभिभावकों के बीच में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.

अभिभावक सत्येंद्र कपासिया ने बताया कि रेयान स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है. स्कूल द्वारा बच्चों के रिजल्ट नहीं दिखाए गए. बच्चों के साथ स्कूल में ट्यूशन फीस के नाम पर भेदभाव किया जाता है. अभिभावकों को स्कूल के अंदर प्रवेश पर रोक लगा रखी है. इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रबंधक कमेटी को निर्देश दिए हैं कि इन सभी समस्याओं के समाधान लिखित रूप में दो दिन के अंदर मांगे हैं.

ये भी पढ़ेंः श्रद्धा मर्डर केस: उपराज्यपाल ने पुलिस के विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने के प्रस्ताव को अनुमति दी

अभिभावकों ने बताया कि हरियाणवी स्कूल की शिकायत पिछले कई महीनों से जिला विद्यालय निरीक्षक से की जा चुकी थी, लेकिन उसके बाद भी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकला तो अर्धनग्न होकर मजबूरी में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद प्रशासन ने अभिभावकों और रेयान स्कूल के प्रबंधक के बीच बैठक कराई, जिसमें रेयान स्कूल प्रबंधक से 2 दिन में लिखित में जवाब मांगा गया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों से धोखाधड़ी, लूट एवं भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले हुए अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक की मध्यस्थता में अभिभावकों एवं रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक कमेटी के साथ बैठक हुई. इसमें स्कूल प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से 2 दिन में लिखित जवाब मांगा गया है. (Allegations of fraud and corruption regarding school admission in Noida)

अभिभावक सुंदर प्रजापति ने बताया कि रेयान स्कूल ने अभिभावकों के साथ दाखिले एवं ट्यूशन फीस के नाम पर धोखाधड़ी, लूट एवं भ्रष्टाचार किया है, जिसके समाधान की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से हम लोग आंदोलनरत हैं. उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई. तब अभिभावकों ने करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में अर्धनग्न होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया, जिसके तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में उनके दफ्तर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी एवं अभिभावकों के बीच में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.

अभिभावक सत्येंद्र कपासिया ने बताया कि रेयान स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है. स्कूल द्वारा बच्चों के रिजल्ट नहीं दिखाए गए. बच्चों के साथ स्कूल में ट्यूशन फीस के नाम पर भेदभाव किया जाता है. अभिभावकों को स्कूल के अंदर प्रवेश पर रोक लगा रखी है. इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रबंधक कमेटी को निर्देश दिए हैं कि इन सभी समस्याओं के समाधान लिखित रूप में दो दिन के अंदर मांगे हैं.

ये भी पढ़ेंः श्रद्धा मर्डर केस: उपराज्यपाल ने पुलिस के विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने के प्रस्ताव को अनुमति दी

अभिभावकों ने बताया कि हरियाणवी स्कूल की शिकायत पिछले कई महीनों से जिला विद्यालय निरीक्षक से की जा चुकी थी, लेकिन उसके बाद भी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकला तो अर्धनग्न होकर मजबूरी में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद प्रशासन ने अभिभावकों और रेयान स्कूल के प्रबंधक के बीच बैठक कराई, जिसमें रेयान स्कूल प्रबंधक से 2 दिन में लिखित में जवाब मांगा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.