ETV Bharat / state

गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में जल्द शुरू की जाएंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं, चल रही है स्टाफ की भर्ती

National Institute of Unani Medicine: गाजियाबाद स्थित राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में जल्द ही कई स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू की जाने वाली हैं, जिसमें फिजियोथेरेपी, ऑपरेशन आदि भी शामिल है. अब तक यहां केवल ओपीडी की ही सुविधा दी जा रही थी.

National Institute of Unani Medicine
National Institute of Unani Medicine
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2023, 2:37 PM IST

राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में शुरू होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान का उद्घाटन हुए एक साल से अधिक हो गया है. लेकिन इसके एक साल बाद भी यूनानी अस्पताल, ओपीडी तक सिमट कर रह गया है. अस्पताल की शुरुआत में दावा किया गया था कि यहां ओपीडी समेत विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. लेकिन ओपीडी के सिवा यहां कुछ भी शुरू नहीं हुआ. हालांकि बीते एक साल में यहां आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब यह बात सामने आ रही है कि जल्द ही अस्पताल में अन्य मेडिकल सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाने वाली हैं.

जानकारी के अनुसार, इस यूनानी अस्पताल में हर दिन करीब एक हजार मरीज पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ ओपीडी की सुविधा और दवाइयां ही मिल पाती हैं. अस्पताल में किसी प्रकार का टेस्ट आदि नहीं किया जाता है. इसके अलावा अस्पताल में किसी मरीज को भर्ती करने की सुविधा भी नहीं है. यूनानी अस्पताल में फिजियोथैरेपी, हिजामा थेरेपी, कपिंग थेरेपी, नर्सरी इंटेंसिव केयर यूनिट, ऑपरेशन, डिलीवरी, दर्द के लिए मसाज आदि की शुरुआत होनी थी. लेकिन अस्पताल ओपीडी और फार्मेसी से आगे नहीं बढ़ सका है.

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन, गाजियाबाद के ओएसडी प्रोफेसर जुलकिफले ने बताया कि यूनानी अस्पताल पर लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है. औसतन यहां हर दिन एक हजार मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं. यह संख्या अधिकतम 1,400 तक जा चुकी है. यूनानी अस्पताल की शुरुआत में ओपीडी में केवल 200 मरीज ही रोज आते थे, लेकिन इनकी संख्या में इजाफा होना इस बात का प्रमाण है की यूनानी अस्पताल से लोगों को काफी स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है.

उन्होंने बताया यूनानी अस्पताल एक एकैडमिक इंस्टीट्यूशन भी है. जल्द ही यहां पढ़ाई की भी शुरुआत होने वाली है. आगामी 26 दिसंबर तक यूनानी अस्पताल में नए स्टाफ की नियुक्ति हो जाएगी. इसके बाद अस्पताल में ऑपरेशन, डिलीवरी, कपिंग थेरेपी, मसाज थेरेपी, फिजियोथैरेपी सेवाएं भी शुरू हो जाएगी. आगामी दो-तीन महीने में यूनानी अस्पताल में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-एम्स दिल्ली और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय के बीच एमओयू हस्ताक्षर की तैयारी, जानें पूरा मामला

बता दें कि यूनानी असपताल में मरीज को ओपीडी के लिए महज 15 रुपये चुकाने होते हैं. साथ ही अस्पताल द्वारा सभी प्रकार की दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं. अस्पताल में केवल एनसीआर ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों व हरियाणा से भी लोग इलाज कराने आते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट ने 21 साल की युवती को 26 हफ्ते का भ्रूण हटाने की दी अनुमति, दिल्ली एम्स ने कहा...

राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में शुरू होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान का उद्घाटन हुए एक साल से अधिक हो गया है. लेकिन इसके एक साल बाद भी यूनानी अस्पताल, ओपीडी तक सिमट कर रह गया है. अस्पताल की शुरुआत में दावा किया गया था कि यहां ओपीडी समेत विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. लेकिन ओपीडी के सिवा यहां कुछ भी शुरू नहीं हुआ. हालांकि बीते एक साल में यहां आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब यह बात सामने आ रही है कि जल्द ही अस्पताल में अन्य मेडिकल सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाने वाली हैं.

जानकारी के अनुसार, इस यूनानी अस्पताल में हर दिन करीब एक हजार मरीज पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ ओपीडी की सुविधा और दवाइयां ही मिल पाती हैं. अस्पताल में किसी प्रकार का टेस्ट आदि नहीं किया जाता है. इसके अलावा अस्पताल में किसी मरीज को भर्ती करने की सुविधा भी नहीं है. यूनानी अस्पताल में फिजियोथैरेपी, हिजामा थेरेपी, कपिंग थेरेपी, नर्सरी इंटेंसिव केयर यूनिट, ऑपरेशन, डिलीवरी, दर्द के लिए मसाज आदि की शुरुआत होनी थी. लेकिन अस्पताल ओपीडी और फार्मेसी से आगे नहीं बढ़ सका है.

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन, गाजियाबाद के ओएसडी प्रोफेसर जुलकिफले ने बताया कि यूनानी अस्पताल पर लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है. औसतन यहां हर दिन एक हजार मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं. यह संख्या अधिकतम 1,400 तक जा चुकी है. यूनानी अस्पताल की शुरुआत में ओपीडी में केवल 200 मरीज ही रोज आते थे, लेकिन इनकी संख्या में इजाफा होना इस बात का प्रमाण है की यूनानी अस्पताल से लोगों को काफी स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है.

उन्होंने बताया यूनानी अस्पताल एक एकैडमिक इंस्टीट्यूशन भी है. जल्द ही यहां पढ़ाई की भी शुरुआत होने वाली है. आगामी 26 दिसंबर तक यूनानी अस्पताल में नए स्टाफ की नियुक्ति हो जाएगी. इसके बाद अस्पताल में ऑपरेशन, डिलीवरी, कपिंग थेरेपी, मसाज थेरेपी, फिजियोथैरेपी सेवाएं भी शुरू हो जाएगी. आगामी दो-तीन महीने में यूनानी अस्पताल में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-एम्स दिल्ली और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय के बीच एमओयू हस्ताक्षर की तैयारी, जानें पूरा मामला

बता दें कि यूनानी असपताल में मरीज को ओपीडी के लिए महज 15 रुपये चुकाने होते हैं. साथ ही अस्पताल द्वारा सभी प्रकार की दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं. अस्पताल में केवल एनसीआर ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों व हरियाणा से भी लोग इलाज कराने आते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट ने 21 साल की युवती को 26 हफ्ते का भ्रूण हटाने की दी अनुमति, दिल्ली एम्स ने कहा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.