नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने डीडीए के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस की सहायता से सिविल लाइंस क्षेत्र के स्वरूप नगर वार्ड में अवैध रूप से कृषि भूमि की जा रही प्लॉटिंग को ध्वस्त किया. निगम अधिकारियो ने बताया कि 8500 गज में कृषि भूमि पर अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. उपरोक्त भूमि पर बिल्डर द्वारा की गई चारदीवारी, कमरे और सड़क इत्यादि निर्माण को तोड़ा गया.
निगम ने दक्षिणी क्षेत्र में अवैध निर्माण के विरुद्ध कड़ी निगरानी कर रही है. इसी दौरान, संज्ञान में आया कि कुछ बिल्डर अधिकारी से बिना अनुमति लिए अवैध क्षेत्र में निर्माण करा रहे हैं. कुछ बेईमान बिल्डर जनता को सस्ता फ्लैट देने का लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं. जब तक भोली जनता को पता चलता है कि उक्त निर्माण अवैध है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.
एमसीडी ने डेरा मंडी, आया नगर, भाटी, छतरपुर, महरौली, नेब सराय, ग्रीन पार्क, सफदरजंग एन्क्लेव, ग्रेटर कैलाश भाग 1 एवं 2, मांडी, भाटी इत्यादि स्थानों पर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान कृषि भूमि पर अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया. निगम की टीम ने 8 स्थानों पर प्लॉटिंग के लिए शुरुआती दौर में की जा रही चारदीवारी को ध्वस्त किया. निगम की टीम ने दक्षिणी क्षेत्र में 1 दिसंबर से आज तक 111 अवैध निर्माणों को ध्वस्त एवं सील किया है.
निगम अधिकारियों ने कहा कि फील्ड स्टाफ अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करने पर विशेष ध्यान दे रहा है. अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों के विरुद्ध अभियोजन भी दायर किए गए हैं. वहीं, निगम ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि सस्ते मकान के लालच में बेईमान बिल्डरों के झांसे में न आएं.
दिल्ली बीजेपी ने मेयर को घेरा: एमसीडी को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. निगम में जब से आप की सरकार बनी है तब से बीजेपी साफ सफाई का मामला हो या कूड़े के पहाड़ों को हटाने का मामला तमाम मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरते रही है. ताजा मामला दिल्ली के साफ सफाई फुटपाथों पर अतिक्रमण जैसे मुद्दों को लेकर है. पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने मेयर से 26 जनवरी से पहले निगम के अंतर्गत आने वाली सड़कों, फुटपाथों और सेंट्रल वर्ज इत्यादि की मरम्मत, पार्कों की स्थित जिम की मरम्मत, पेड़ों एवं झाड़ियों की छंटाई, इत्यादि कार्यों को कराने की अपील की.