ETV Bharat / state

G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली के सौंदर्यीकरण की तैयारी, पेड़ों पर लगेंगी लाइटें

देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के मद्देनजर कई स्थानों पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा तथा लोक कलाकृतियां लगाई जाएंगी. सौंदर्यीकरण के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की गई है, यहां निर्धारित समय-सीमा के अंदर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

delhi news
दिल्ली की सौंदर्यीकरण की तैयारी
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 7:34 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने सितंबर 2023 में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर नए सामुदायिक शौचालय परिसरों/सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और मरम्मत के कार्य को तेज कर दिए हैं. नए सामुदायिक शौचालय परिसरों/सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण व मरम्मत कार्य को दिल्ली नगर निगम के पांच जोन यानी करोल बाग जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, शाहदरा साउथ जोन और सिटी एसपी जोन में प्राथमिकता दी जाएगी. इन क्षेत्रों को पर्यटकों के आकर्षण व बड़ी संख्या में आगमन के अनुसार महत्वपूर्ण क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया है.

सभी पांचों जोनल उपायुक्तों को निर्देश दिए गए है कि वे नए सामुदायिक शौचालय परिसरों/सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण व मरम्मत कार्य की अनुमानित लागत के साथ विवरण प्रस्तुत करें. सभी नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय परिसर/सार्वजनिक शौचालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. अब तक, इन पांच क्षेत्रों में लगभग 42 स्थानों की पहचान की गई है, जहां नया निर्माण और मरम्मत कार्य किया जाएगा. इसके अलावा, नए स्थानों को क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार सूची में जोड़ा जाएगा. दिल्ली नगर निगम के अन्य सात जोन में भी सामुदायिक शौचालय परिसरों/ सार्वजनिक शौचालयों के रख-रखाव व मरम्मत के कार्य पर भी जोर दिया जाएगा. मार्च 2023 में G20 के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें : लॉ की इंटर्न छात्रा से दुष्कर्म का प्रयासः पीड़िता का दर्ज होगा 164 का बयान.. जेल गया आरोपी वकील

दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सार्वजनिक शौचालय/सामुदायिक शौचालय साफ-सुथरी स्थिति में हों. इसके अलावा, जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली नगर निगम ने सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार, फुटपाथ का सुधार, संकेतकों का नवीनीकरण, फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण, अच्छी एलईडी लाइटिंग, विभिन्न स्थानों पर उचित रोशनी के साथ पेड़ों को रोशन करना, नालियों को ढंकना/टूटे स्लैब को बदलना, महत्वपूर्ण स्थानों पर सार्वजनिक कलाकृतियां, आधुनिक कियोस्क का विकास और जल-भराव आदि को रोकने के लिए स्थायी उपाय के संबंध में योजना बनायी है.

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कमल हासन बोले- भारतीय होने का फर्ज निभाया

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने सितंबर 2023 में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर नए सामुदायिक शौचालय परिसरों/सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और मरम्मत के कार्य को तेज कर दिए हैं. नए सामुदायिक शौचालय परिसरों/सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण व मरम्मत कार्य को दिल्ली नगर निगम के पांच जोन यानी करोल बाग जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, शाहदरा साउथ जोन और सिटी एसपी जोन में प्राथमिकता दी जाएगी. इन क्षेत्रों को पर्यटकों के आकर्षण व बड़ी संख्या में आगमन के अनुसार महत्वपूर्ण क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया है.

सभी पांचों जोनल उपायुक्तों को निर्देश दिए गए है कि वे नए सामुदायिक शौचालय परिसरों/सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण व मरम्मत कार्य की अनुमानित लागत के साथ विवरण प्रस्तुत करें. सभी नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय परिसर/सार्वजनिक शौचालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. अब तक, इन पांच क्षेत्रों में लगभग 42 स्थानों की पहचान की गई है, जहां नया निर्माण और मरम्मत कार्य किया जाएगा. इसके अलावा, नए स्थानों को क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार सूची में जोड़ा जाएगा. दिल्ली नगर निगम के अन्य सात जोन में भी सामुदायिक शौचालय परिसरों/ सार्वजनिक शौचालयों के रख-रखाव व मरम्मत के कार्य पर भी जोर दिया जाएगा. मार्च 2023 में G20 के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें : लॉ की इंटर्न छात्रा से दुष्कर्म का प्रयासः पीड़िता का दर्ज होगा 164 का बयान.. जेल गया आरोपी वकील

दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सार्वजनिक शौचालय/सामुदायिक शौचालय साफ-सुथरी स्थिति में हों. इसके अलावा, जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली नगर निगम ने सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार, फुटपाथ का सुधार, संकेतकों का नवीनीकरण, फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण, अच्छी एलईडी लाइटिंग, विभिन्न स्थानों पर उचित रोशनी के साथ पेड़ों को रोशन करना, नालियों को ढंकना/टूटे स्लैब को बदलना, महत्वपूर्ण स्थानों पर सार्वजनिक कलाकृतियां, आधुनिक कियोस्क का विकास और जल-भराव आदि को रोकने के लिए स्थायी उपाय के संबंध में योजना बनायी है.

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कमल हासन बोले- भारतीय होने का फर्ज निभाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.