नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम सिंगल यूज प्लास्टिक (SUP) का प्रयोग ना करने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शाहदरा उत्तरी क्षेत्र द्वारा 100 दिनों की कार्य योजना के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. अध्यक्षता शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त ने की. यह साइकिल रैली भारतीय साइकिल चालकों के परिसंघ के सहयोग से आयोजित की गई.
इस रैली में रवांडा के सेकंड कॉउन्सिलर मौजूद थे. उनके अलावा विधायक जितेंद्र महाजन, उपायुक्त संजीव कुमार मिश्रा, सहायक आयुक्त सहित सभी विभागध्यक्षों, शाहदरा उत्तर क्षेत्र के कर्मचारियों और काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. यह रैली शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के कार्यालय से शुरू हुई और रोड नंबर 65, जीटी रोड से होते हुए शाहदरा उत्तरी क्षेत्र कार्यालय में संपन्न हुई.
इस रैली के माध्यम से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक से बने सामान जैसे पॉलिथीन बैग का उपयोग न करने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही कांच, थर्माकोल और प्लास्टिक से बनी अन्य सजावटी सामग्री जो हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है. उनका भी दैनिक जीवन में इस्तेमाल ना करने की अपील की गई.
ये भी पढ़ें: AAP Cabinet: दिल्ली में केजरीवाल सरकार शुरू कर सकती मोहल्ला बस सेवा, जानिए वजह
कार्यक्रम में बिसलरी, एनजीओ विकल्प, मेट्रो वेस्ट से वेस्ट प्लास्टिक से सामान बनाने वाली अन्य एजेंसियों ने भी हिस्सा लिया और प्लास्टिक वेस्ट से बने फर्नीचर, टी शर्ट आदि सामान की प्रदर्शनी भी लगाई. इसके अलावा एनजीओ द्वारा स्थानीय लोगों को जूट से बने बैग भी वितरित किया गया. निगम अधिकारियों ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं हो इसका लगातार प्रयास किया जा रहा है. निगम की तरफ से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ इस्तेमाल करने वालो के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Dirty water supply: दिल्ली के पॉश इलाके में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान, दिल्ली सरकार पर उठाए सवाल