नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी यूनियन हड़ताल वापस लेने के बाद काम पर लौट आए हैं. सफाई कर्मचारी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में जुट गए हैं. हड़ताल की वजह से जमा कूड़े को उठाने का काम शुरू हो गया है. सफाई कर्मचारी क्षेत्र में झाड़ू लगाने का काम कर रहे हैं.
ढलाव घरों के अलावा गलियों और सड़कों पर जमा कूड़े के ढेर को उठाया जा रहा है. टिपर भी गली मोहल्ले का कूड़ा उठाने में जुटी है. आपको बता दें कि 16 जनवरी से पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे.
कर्मचारी यूनियन अपनी मांगों को लेकर हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है. याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को हाईकोर्ट ने नोडल ऑफिसर नियुक्त किया, जो कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर कोर्ट के समक्ष रखेगा. नोडल ऑफिसर नियुक्त किये जाने के बाद कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल वापस ले लिया.
यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ MCD सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, मेयर ने बढ़ाया हौसला