ETV Bharat / state

हसनपुर डिपो के पास बने मजार को कोटला कब्रिस्तान में किया गया स्थानांतरित

पूर्वी दिल्ली के हसनपुर डिपो के पास बने मजार के शेष हिस्से को हटा कर कोटला गांव के कब्रिस्तान में स्थानांतरित कर दिया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद यहां गुरुवार से अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 7:28 PM IST

मजार को किया गया स्थानांतरित

नई दिल्ली: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हसनपुर डिपो के पास मजार को हटाने की कारवाई पूरी की गई. मजार को सड़क से हटा कर कोटला गांव के कब्रिस्तान में स्थानांतरित कर दिया गया है. सड़क पर बने मजार से यातायात प्रभावित हो रहा था और लोगों को जाम से जूझना पड़ता था. लोगों की तरफ से भी मजार को हटाने की लगातर मांग की जा रही थी.

कोर्ट के आदेश के बाद मजार को हटाने की कार्रवाई गुरुवार से शुरू की गई. गुरुवार को मजार के पक्के स्ट्रक्चर को बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया और मजार को कंक्रीट और ग्रिल से सुरक्षित रखा गया. शुक्रवार को कोई कार्रवाई नहीं की गई. शनिवार सुबह एक बार फिर कार्रवाई शुरू की गई. बचे हुए हिस्से पर कार्रवाई करने के लिए एक बार फिर दिल्ली नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. अर्धसैनिक बल को भी मौके पर बुलाया गया.

सड़क पर बने मजार को पूरी तरीके से हटाने के दौरान सड़क पर आवाजाही रोक दी गई और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. यातायात को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद थे . क्रेन की मदद से मजार के पूरे हिस्से सुरक्षित उठाकर कर ट्रक से कोटला गांव के कब्रिस्तान में स्थानांतरित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से महिला की मौत, दो बच्चियां झुलसीं

गौरतलब है कि शाहदरा से टेल्को फ्लावर की तरफ जाने वाली सड़क पर हसनपुर डिपो के पास मदार को हटाने का कोर्ट ने निर्देश दिया था, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी. लेकिन गुरुवार को कार्रवाई शुरू की गई और शनिवार को कारवाई पूरी कर ली गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर बने मजार से यातायात प्रभावित हो रहा था लोगों को जाम से जूझना पड़ता था. लोगों की तरफ से भी मजार को हटाने की लगातर मांग की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें: Encroachment Drive: हसनपुर डिपो के पास बने मजार के बचे हुए हिस्से को हटाने का काम शुरू

मजार को किया गया स्थानांतरित

नई दिल्ली: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हसनपुर डिपो के पास मजार को हटाने की कारवाई पूरी की गई. मजार को सड़क से हटा कर कोटला गांव के कब्रिस्तान में स्थानांतरित कर दिया गया है. सड़क पर बने मजार से यातायात प्रभावित हो रहा था और लोगों को जाम से जूझना पड़ता था. लोगों की तरफ से भी मजार को हटाने की लगातर मांग की जा रही थी.

कोर्ट के आदेश के बाद मजार को हटाने की कार्रवाई गुरुवार से शुरू की गई. गुरुवार को मजार के पक्के स्ट्रक्चर को बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया और मजार को कंक्रीट और ग्रिल से सुरक्षित रखा गया. शुक्रवार को कोई कार्रवाई नहीं की गई. शनिवार सुबह एक बार फिर कार्रवाई शुरू की गई. बचे हुए हिस्से पर कार्रवाई करने के लिए एक बार फिर दिल्ली नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. अर्धसैनिक बल को भी मौके पर बुलाया गया.

सड़क पर बने मजार को पूरी तरीके से हटाने के दौरान सड़क पर आवाजाही रोक दी गई और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. यातायात को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद थे . क्रेन की मदद से मजार के पूरे हिस्से सुरक्षित उठाकर कर ट्रक से कोटला गांव के कब्रिस्तान में स्थानांतरित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से महिला की मौत, दो बच्चियां झुलसीं

गौरतलब है कि शाहदरा से टेल्को फ्लावर की तरफ जाने वाली सड़क पर हसनपुर डिपो के पास मदार को हटाने का कोर्ट ने निर्देश दिया था, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी. लेकिन गुरुवार को कार्रवाई शुरू की गई और शनिवार को कारवाई पूरी कर ली गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर बने मजार से यातायात प्रभावित हो रहा था लोगों को जाम से जूझना पड़ता था. लोगों की तरफ से भी मजार को हटाने की लगातर मांग की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें: Encroachment Drive: हसनपुर डिपो के पास बने मजार के बचे हुए हिस्से को हटाने का काम शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.