नई दिल्ली: राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर साजिश के तहत दिल्ली के लोगों में डेंगू फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आप ने फैसला किया है कि दिल्ली को डेंगू से बचाने के लिए पूरी दिल्ली में फॉगिंग अभियान शुरू करेगी. वहीं, आम आदमी पार्टी के आरोपों पर ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि AAP दिल्ली के लोगों को भ्रमित करने में जुटी है. श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया की पूर्वी दिल्ली नगर निगम मच्छर जानित बीमारियों के रोकथाम के लिए लगातर प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें: डेंगू के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी शुरू करेगी महाभियान, बुधवार 10 बजे मैदान में होंगे सभी विधायक-पार्षद
मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि 50 लाख घरों में तक जाकर निगम कर्मचारियों ने चेकिंग की है, जिन घरों में चेकिंग की जा रही है वहां निशान भी लगाया जा रहा है. एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही क्षेत्र में फॉगिंग के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. सभी पार्षद अपने वार्ड में दवाओं का छिड़काव कर रहें है साथ ही फॉगिंग करवा रहे हैं.
मेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का काम भ्रम फैलाना है. निगम के पास छह महीने का दवा स्टॉक में है लेकिन आम आदमी पार्टी निगम में दवा नहीं होने की झूठी बात फैला रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप