ETV Bharat / state

मेयर शैली ओबरॉय विज्ञान मेले में की शिरकत, शिक्षकों को किया सम्मानित, 5 स्कूल का होगा उद्घाटन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 7:40 PM IST

राजधानी में शुक्रवार को मेयर शैली ओबरॉय ने मयूर विहार फेज दो स्थित निगम प्रतिभा विद्यालयों में आयोजित विज्ञान मेले में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित भी किया.

मेयर शैली ओबरॉय विज्ञान मेले में की शिरकत
मेयर शैली ओबरॉय विज्ञान मेले में की शिरकत
डॉ. शैली ओबरॉय, मेयर

नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के मयूर विहार फेज दो स्थित निगम प्रतिभा विद्यालयों में शुक्रवार को आयोजित विज्ञान मेले में शिरकत की. इस मौके पर मेयर ने शिक्षकों को सम्मानित किया. प्रदर्शनी में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए. साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिस पर मेयर शैली ओबरॉय ने अपने वैज्ञानिक ज्ञान और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए शिक्षकों और छात्रों के वैज्ञानिक ज्ञान, रचनात्मकता और प्रयासों की सराहना की.

मेयर ने कहा कि यह मेला छात्रों में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी में रुचि पैदा करने और अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने अवसर दे रहा है. भले ही वह शिक्षा क्षेत्र से संबंध नहीं रखतीं, लेकिन ऐसे कार्यक्रम उन्हें हमेशा रोमांचित करते हैं. आम आदमी सरकार की प्राथमिकता हमेशा से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा रही है और आने वाले समय में वे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट मॉडल देंगे. इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के प्रधानचार्यों को आईआईएम में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. आने वाले समय में शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजा जाएगा ताकि वहां के बेहतर शिक्षा मॉडल को निगम विद्यालयों में लागू किया जा सके. हाल में दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के लिए लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम लागू किया गया है. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 145 निगम स्कूलों के प्रधानचार्यों को शामिल किया है जो शिक्षा में बेहतरी के लिए कार्य करेंगे.

मेयर ने बताया कि स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने के लिए दिल्ली नगर निगम हमेशा प्रयासरत है. स्कूलों की बिल्डिंग को बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. इस साल दिसंबर तक पांच नए स्कूलों का शिलान्यास किया जाएगा. उनके अलावा निगम के डिप्टी मेयर, आले मोहम्मद इकबाल ने सभी शिक्षकों की सराहना की और कहा कि यह शिक्षकों का ही प्रयास से, जिससे इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. सरकार शिक्षा पर बहुत जोर दे रही है. क्योंकि उनका मानना है कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे दुनिया को बदलकर उसे प्रगति के पथ पर आगे ले जाया जा सकता है है. इस मौके पर उनके साथ डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल, स्थानीय पार्षद देवेंद्र कुमार, निगम पार्षद श्वेता निगम, अतिरिक्त आयुक्त विकास त्रिपाठी शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के उपायुक्त अंशुल सिरोही एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-एमसीडी स्कूल में शिक्षा मंत्री का औचक दौरा, शिक्षकों की उपस्थिति और सफाई को लेकर लगाई फटकार

यह भी पढ़ें-Sanjay Singh arrest issue: CM केजरीवाल बोले- गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता

डॉ. शैली ओबरॉय, मेयर

नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के मयूर विहार फेज दो स्थित निगम प्रतिभा विद्यालयों में शुक्रवार को आयोजित विज्ञान मेले में शिरकत की. इस मौके पर मेयर ने शिक्षकों को सम्मानित किया. प्रदर्शनी में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए. साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिस पर मेयर शैली ओबरॉय ने अपने वैज्ञानिक ज्ञान और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए शिक्षकों और छात्रों के वैज्ञानिक ज्ञान, रचनात्मकता और प्रयासों की सराहना की.

मेयर ने कहा कि यह मेला छात्रों में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी में रुचि पैदा करने और अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने अवसर दे रहा है. भले ही वह शिक्षा क्षेत्र से संबंध नहीं रखतीं, लेकिन ऐसे कार्यक्रम उन्हें हमेशा रोमांचित करते हैं. आम आदमी सरकार की प्राथमिकता हमेशा से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा रही है और आने वाले समय में वे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट मॉडल देंगे. इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के प्रधानचार्यों को आईआईएम में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. आने वाले समय में शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजा जाएगा ताकि वहां के बेहतर शिक्षा मॉडल को निगम विद्यालयों में लागू किया जा सके. हाल में दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के लिए लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम लागू किया गया है. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 145 निगम स्कूलों के प्रधानचार्यों को शामिल किया है जो शिक्षा में बेहतरी के लिए कार्य करेंगे.

मेयर ने बताया कि स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने के लिए दिल्ली नगर निगम हमेशा प्रयासरत है. स्कूलों की बिल्डिंग को बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. इस साल दिसंबर तक पांच नए स्कूलों का शिलान्यास किया जाएगा. उनके अलावा निगम के डिप्टी मेयर, आले मोहम्मद इकबाल ने सभी शिक्षकों की सराहना की और कहा कि यह शिक्षकों का ही प्रयास से, जिससे इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. सरकार शिक्षा पर बहुत जोर दे रही है. क्योंकि उनका मानना है कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे दुनिया को बदलकर उसे प्रगति के पथ पर आगे ले जाया जा सकता है है. इस मौके पर उनके साथ डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल, स्थानीय पार्षद देवेंद्र कुमार, निगम पार्षद श्वेता निगम, अतिरिक्त आयुक्त विकास त्रिपाठी शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के उपायुक्त अंशुल सिरोही एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-एमसीडी स्कूल में शिक्षा मंत्री का औचक दौरा, शिक्षकों की उपस्थिति और सफाई को लेकर लगाई फटकार

यह भी पढ़ें-Sanjay Singh arrest issue: CM केजरीवाल बोले- गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.