ETV Bharat / state

EDMC: महापौर ने निगम में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा के बारे में की बैठक - समीक्षा बैठक

पूर्वी दिल्ली (East Delhi) नगर निगम में चल रही परियोजनाओं को लेकर महापौर निर्मल जैन (Mayor Nirmal Jain) ने एक उच्चस्तरीय बैठक (meeting) बुलाई. इसमें शाहदरा झील (Shahdara Lake) के जीर्णोद्धार, नालों की सफाई आदि पर विचार-विमर्श किया गया.

Mayor holds meeting on projects of East Delhi Municipal Corporation
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:32 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के महापौर निर्मल जैन (Mayor Nirmal Jain) ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम में चल रही परियोजनाओं को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक (meeting) बुलाई. जिसमें उप महापौर श्री हरिप्रकाश बहादुर अध्यक्ष स्थायी समिति सत्यपाल सिंह, नेता सदन प्रवेश शर्मा, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सुश्री कचन महेश्वरी, डेम्स समिति अध्यक्ष वीर सिंह पंवार, उपाध्यक्ष स्थायी समिति दीपक मल्होत्रा, वेलकम वार्ड के स्थानीय पार्षद अजय शर्मा एवं पार्षद राजीव कुमार मौजूद रहे.

ब्लॉक में चल रहे कार्यों पर विचार-विमर्श

इस बैठक (meeting) में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के प्रमुख अभियंता विजय प्रकाश के नेतृत्व में अभियांत्रिक विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. जिसमें शाहदरा झील (Shahdara Lake) के जीर्णोद्धार, नालों की सफाई एवं स्वामी दयानन्द अस्पताल के वार्ड ब्लॉक में चल रहे कार्यों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान अस्पताल प्रशासन के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे.

शाहदरा झील के जीर्णोद्धार को लेकर दबाव

महापौर (Mayor) ने सर्वप्रथम शाहदरा झील (Shahdara Lake) के जीर्णोद्धार पर चर्चा करते हुए कहा कि शाहदरा झील (Shahdara Lake) माननीय सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) एवं शाहदरा क्षेत्र की जनता का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसलिए इसको जल्दी पूरा कराने को लेकर काफी दबाव है.

आपस में तालमेल बैठाकर काम करना चाहिए

अभी मानसून का स्वर्णिम समय नजदीक है. इसलिए सिविल, इलेक्ट्रिकल गार्डन और प्रोजेक्ट सभी विभागों को आपस में तालमेल बिठाकर काम करना चाहिए, ताकि काम समय पर पूरा हो सके. इसे 75वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जनता को समर्पित किया जा सके. निगम पार्षद आजय शर्मा ने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया गया है.जो भी टाइल लगाई गई थीं, वे सभी टूट रही हैं.


ये भी पढ़ें-दिल्ली में मच्छरों के प्रकोप पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम और कैंट बोर्ड ने किया जवाब दाखिल


नेता सदन, प्रवेश शर्मा (Leader House, Pravesh Sharma) ने कहा कि झील का पूरा काम कब तक होगा इसकी तिथि बताई जाए. चूंकि शाहदरा झील (Shahdara Lake) के पुनर्विकास हेतु अमृत योजना के तहत फण्ड मिला हुआ है. इसलिए इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए. अंतिम तिथि तक काम पूरा न करने वाले दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें-AAP पार्षद संदीप कपूर ने EDMC का किया बचाव, कहा- निगम कर रहा विकास

बैठक में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी लंबित कार्य को जल्दी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-चौहान बांगर में घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना, बेहतर होगी सफाई व्यवस्था

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के महापौर निर्मल जैन (Mayor Nirmal Jain) ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम में चल रही परियोजनाओं को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक (meeting) बुलाई. जिसमें उप महापौर श्री हरिप्रकाश बहादुर अध्यक्ष स्थायी समिति सत्यपाल सिंह, नेता सदन प्रवेश शर्मा, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सुश्री कचन महेश्वरी, डेम्स समिति अध्यक्ष वीर सिंह पंवार, उपाध्यक्ष स्थायी समिति दीपक मल्होत्रा, वेलकम वार्ड के स्थानीय पार्षद अजय शर्मा एवं पार्षद राजीव कुमार मौजूद रहे.

ब्लॉक में चल रहे कार्यों पर विचार-विमर्श

इस बैठक (meeting) में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के प्रमुख अभियंता विजय प्रकाश के नेतृत्व में अभियांत्रिक विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. जिसमें शाहदरा झील (Shahdara Lake) के जीर्णोद्धार, नालों की सफाई एवं स्वामी दयानन्द अस्पताल के वार्ड ब्लॉक में चल रहे कार्यों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान अस्पताल प्रशासन के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे.

शाहदरा झील के जीर्णोद्धार को लेकर दबाव

महापौर (Mayor) ने सर्वप्रथम शाहदरा झील (Shahdara Lake) के जीर्णोद्धार पर चर्चा करते हुए कहा कि शाहदरा झील (Shahdara Lake) माननीय सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) एवं शाहदरा क्षेत्र की जनता का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसलिए इसको जल्दी पूरा कराने को लेकर काफी दबाव है.

आपस में तालमेल बैठाकर काम करना चाहिए

अभी मानसून का स्वर्णिम समय नजदीक है. इसलिए सिविल, इलेक्ट्रिकल गार्डन और प्रोजेक्ट सभी विभागों को आपस में तालमेल बिठाकर काम करना चाहिए, ताकि काम समय पर पूरा हो सके. इसे 75वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जनता को समर्पित किया जा सके. निगम पार्षद आजय शर्मा ने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया गया है.जो भी टाइल लगाई गई थीं, वे सभी टूट रही हैं.


ये भी पढ़ें-दिल्ली में मच्छरों के प्रकोप पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम और कैंट बोर्ड ने किया जवाब दाखिल


नेता सदन, प्रवेश शर्मा (Leader House, Pravesh Sharma) ने कहा कि झील का पूरा काम कब तक होगा इसकी तिथि बताई जाए. चूंकि शाहदरा झील (Shahdara Lake) के पुनर्विकास हेतु अमृत योजना के तहत फण्ड मिला हुआ है. इसलिए इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए. अंतिम तिथि तक काम पूरा न करने वाले दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें-AAP पार्षद संदीप कपूर ने EDMC का किया बचाव, कहा- निगम कर रहा विकास

बैठक में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी लंबित कार्य को जल्दी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-चौहान बांगर में घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना, बेहतर होगी सफाई व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.