ETV Bharat / state

Mayor Shelly Oberoi : एक्शन में मेयर शैली ओबेरॉय, हर स्तर पर जवाबदेही निर्धारित करने की कही बात - मेयर शैली ओबेरॉय

दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा है कि निगम की प्रकियाओं को व्यवस्थित के लिए हर स्तर पर जवाबदेही निर्धारित करने की जरूरत है. उन्होंने यह बात ट्वीट के माध्यम से कही.

Mayor Shelly Oberoi in Action
Mayor Shelly Oberoi in Action
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 6:57 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के मेयर का पदभार संभालते ही शैली ओबेरॉय एक्शन मोड में आ गई हैं. बुधवार को दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी के विभिन्न विभागों के अतिरिक्त आयुक्तों के साथ बैठक की. इस बैठक में मेयर ने प्रत्येक विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद शैली ओबेरॉय ने ट्वीट कर बताया कि निगम की प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता के साथ हर स्तर पर जवाबदेही निर्धारित करने की आवश्यकता है. शैली ओबेरॉय ने कमिश्नर ज्ञानेश भारती से सभी प्रमुख विभागों के कामकाज का विस्तृत ब्यौरा मांगा था.

इससे पहले एमसीडी की सत्ता पर 15 साल से काबिज भारतीय जनता पार्टी को हराकर आम आदमी पार्टी ने निगम में जीत हासिल की थी और और 22 फरवरी को शैली ओबेरॉय मेयर बनीं. मेयर का पद संभालने के बाद शैली ओबेरॉय ने कहा था कि उनकी प्राथमिकता है कि वह नगर निगम चुनाव में सीएम केजरीवाल द्वारा दी गई 10 गारंटी को लागू करने के लिए काम करेंगी. उन्होंने यह भी कहा था कि जल्द ही उनकी तरफ से निरीक्षण भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-नए मंत्री के रूप में आतिशी के नाम की चर्चा पर बीजेपी का विरोध

गौरतलब है कि बतौर मेयर, शैली ओबेरॉय का कार्यकाल बहुत छोटा है. उनका कार्यकाल आगामी 31 अप्रैल को पूरा हो जाएगा. हालांकि इस कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि काम करने के लिए उन्हें जितना भी वक्त मिलेगा, वह अपनी पूरी ताकत के साथ काम करेंगी और दिल्लीवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी. वहीं स्थाई समिति की बात करें तो अभी इसका चुनाव नहीं हो पाया है. इसे लेकर भाजपा और आप के बीच खींचतान के कारण मामला कोर्ट पहुंच गया है. अब देखना यह है कि स्थाई समिति के बिना मेयर क्या और कैसे काम करती हैं.

यह भी पढ़ें-सिसोदिया को मिला दिल्ली के सरकारी स्कूलों से पढ़े स्टूडेंट्स का साथ, छात्रों ने की उनकी पत्नी से मुलाकात

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के मेयर का पदभार संभालते ही शैली ओबेरॉय एक्शन मोड में आ गई हैं. बुधवार को दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी के विभिन्न विभागों के अतिरिक्त आयुक्तों के साथ बैठक की. इस बैठक में मेयर ने प्रत्येक विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद शैली ओबेरॉय ने ट्वीट कर बताया कि निगम की प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता के साथ हर स्तर पर जवाबदेही निर्धारित करने की आवश्यकता है. शैली ओबेरॉय ने कमिश्नर ज्ञानेश भारती से सभी प्रमुख विभागों के कामकाज का विस्तृत ब्यौरा मांगा था.

इससे पहले एमसीडी की सत्ता पर 15 साल से काबिज भारतीय जनता पार्टी को हराकर आम आदमी पार्टी ने निगम में जीत हासिल की थी और और 22 फरवरी को शैली ओबेरॉय मेयर बनीं. मेयर का पद संभालने के बाद शैली ओबेरॉय ने कहा था कि उनकी प्राथमिकता है कि वह नगर निगम चुनाव में सीएम केजरीवाल द्वारा दी गई 10 गारंटी को लागू करने के लिए काम करेंगी. उन्होंने यह भी कहा था कि जल्द ही उनकी तरफ से निरीक्षण भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-नए मंत्री के रूप में आतिशी के नाम की चर्चा पर बीजेपी का विरोध

गौरतलब है कि बतौर मेयर, शैली ओबेरॉय का कार्यकाल बहुत छोटा है. उनका कार्यकाल आगामी 31 अप्रैल को पूरा हो जाएगा. हालांकि इस कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि काम करने के लिए उन्हें जितना भी वक्त मिलेगा, वह अपनी पूरी ताकत के साथ काम करेंगी और दिल्लीवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी. वहीं स्थाई समिति की बात करें तो अभी इसका चुनाव नहीं हो पाया है. इसे लेकर भाजपा और आप के बीच खींचतान के कारण मामला कोर्ट पहुंच गया है. अब देखना यह है कि स्थाई समिति के बिना मेयर क्या और कैसे काम करती हैं.

यह भी पढ़ें-सिसोदिया को मिला दिल्ली के सरकारी स्कूलों से पढ़े स्टूडेंट्स का साथ, छात्रों ने की उनकी पत्नी से मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.