नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में सरकारी खनन के काम पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश में कई खनन माफिया ने 19 जनवरी को सरकारी खनन के मैनेजर पर गोली चला दी थी. पुलिस ने मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में गुरुवार को वारदात से जुड़ा मास्टरमाइंड और उसका साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं. मामला गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी इलाके का है.
19 जनवरी को यहां एक सरकारी पट्टे वाले खनन पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की गई थी और खनन के मैनेजर पर जानलेवा हमला करने के लिए गोली चलाई गई थी. इसके अलावा रंगदारी भी मांगी गई थी. पुलिस मामले में लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिसमें से कई आरोपी पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए थे. मगर गुरुवार को पुलिस ने जितेंद्र उर्फ जीतू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी उम्र 27 वर्ष है. वह घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
वहीं, उसका साथी अमित भी पकड़ा गया है. इनके पास से हथियार बरामद किया गया है, जिससे गोली चलाई गई थी. पुलिस के मुताबिक सरकारी खनन पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की प्लानिंग लंबे समय से की गई थी. पूर्व में पकड़े गए कुछ आरोपी बागपत के भी रहने वाले हैं.
अवैध खनन को लेकर सरकार सख्तः लोनी और बागपत के बीच यमुना के खादर में अवैध रूप से खनन करने की खबरें पूर्व में कई बार सामने आ चुकी हैं. यहां पर अवैध खनन करने वाले इतने खतरनाक हैं कि वह सरकारी लोगों पर भी गोली चलाने से परहेज नहीं करते हैं. मगर प्रशासन ने पूर्व से अवैध खनन पर पूरी तरह से पुलिस ने शिकंजा कसा है. प्रशासन की इस पूरे मामले पर नजर रहती है. सरकारी खनन के काम में भी बाधा उत्पन्न करने के लिए लंबे समय से कोशिश की जाती रही है, जिसका परिणाम यह था कि 19 जनवरी को वारदात अंजाम दी गई थी. पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सरकारी पट्टे पर खनन करने वाले लोग राहत की सांस लेंगे.
ये भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी